बिहार इंटर परीक्षा : पेपर लीक मामले पर बोले शिक्षा मंत्री, पुष्टि होने पर होगी कार्रवाई, तेजस्वी ने की ये मांग

पटना : बिहार इंटर परीक्षा का पेपर वायरल हाेने के मामले पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक मामले की अभी पुष्टि नहीं है. पुष्टि होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार कदाचार परीक्षा के लिए कृतसंकल्प है. शिक्षा मंत्री ने कहा, इस मामले में चाहे दोषी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2018 4:59 PM

पटना : बिहार इंटर परीक्षा का पेपर वायरल हाेने के मामले पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक मामले की अभी पुष्टि नहीं है. पुष्टि होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार कदाचार परीक्षा के लिए कृतसंकल्प है. शिक्षा मंत्री ने कहा, इस मामले में चाहे दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा.वहीं, बिहार में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इंटर पेपर वायरल मामले पर नीतीश सरकार को आड़े हाथ लिया हैं. उन्होंने परीक्षा रद्द करने की मांग की है.

सरकार को बदनाम करने की कोशिश : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्रीकृष्णनंदनवर्मा ने कहा कि पेपर वायरल होने की घटना चिंता का विषय हैं. कुछ लोग सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने पूरे मामले की जांच का आश्वासन भी दिया है. पेपररद्द करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा.

तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
पेपर लीक मामले परप्रतिक्रियादेते हुए तेजस्वीयादवने कहा कि प्रश्नपत्र लीक होने के बाद भी परीक्षा क्यों लिया गया. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार एक परीक्षा तक सही नहीं करा पा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने पेपर वायरल मामले पर नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को चौपट कर दिया है. पेपर वायरल होना सरकार की विफलता है.

मालूम हो कि आज इंटर की परीक्षा का पहला दिन है और पहले दिन पहली पाली में बायोलॉजी की परीक्षा हुई है. नवादा में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने भी मामले की पुष्टि की और कहा कि वायरल हुआ पेपर और परीक्षा में आया पेपर एक ही है.

ये भी पढ़ें…बिहार इंटर परीक्षा : पहले दिन ही नवादा में Biology का प्रश्नपत्र लीक, दर्जनभर परीक्षार्थी निष्कासित, देखें VIDEO

Next Article

Exit mobile version