इंटर परीक्षा पर तेजस्वी के बयान पर जदयू का पलटवार, कहा-जनता आपका…

पटना : बिहार में इंटर परीक्षा को लेकर भी सियासत शुरू हो गयी है. परीक्षा के पहले दिन पेपर लीक होने की बात मीडिया में चलने लगी. उसके बाद तेजस्वी यादव ने परीक्षा रद्द करने को लेकर एक बयान दे दिया. फिर क्या था, जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने इस मुद्दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2018 6:45 PM

पटना : बिहार में इंटर परीक्षा को लेकर भी सियासत शुरू हो गयी है. परीक्षा के पहले दिन पेपर लीक होने की बात मीडिया में चलने लगी. उसके बाद तेजस्वी यादव ने परीक्षा रद्द करने को लेकर एक बयान दे दिया. फिर क्या था, जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने इस मुद्दे को लेकर तेजस्वी पर निशाना साधा है. नीरज कुमार ने बयान जारी कर कहा कि ज्ञान का आतंक न फैलायें तेजस्वी यादव. नीरज कुमार ने कहा कि बांझ क्या जाने प्रसूत की पीड़ा.

नीरज कुमार ने कहा कि बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा सुबह 9:45 से प्रारम्भ होता है. नीरज कुमार ने पश्न पूछते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बताएं, प्रश्नपत्र क्या परीक्षा आरंभ होने से पूर्व वायरल हुआ एवं प्रमाण प्रस्तुत करें. उन्होंने कहा कि अब चरवाहा विद्यालय का दौर नहीं, नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का दौर है. सत्ता जाने की तड़प में बिहार की क्षवि खराब करने का प्रयास न करें. सत्ता जाने और पिता के जेल जाने की बेचैनी है तो उसका ईलाज तो जनता ने कर दिया और भविष्य में भी जनता आपका बेहतर ईलाज करेगी.

इससे पूर्व, पेपर लीक मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहाथा कि प्रश्नपत्र लीक होने के बाद भी परीक्षा क्यों लिया गया. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार एक परीक्षा तक सही नहीं करा पा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने पेपर वायरल मामले पर नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को चौपट कर दिया है. पेपर वायरल होना सरकार की विफलता है.

मालूम हो कि आज इंटर की परीक्षा का पहला दिन है और पहले दिन पहली पाली में बायोलॉजी की परीक्षा हुई है. नवादा में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने भी मामले की पुष्टि की और कहा कि वायरल हुआ पेपर और परीक्षा में आया पेपर एक ही है.

यह भी पढ़ें-

बिहार इंटर परीक्षा : पेपर लीक मामले पर बोले शिक्षा मंत्री, पुष्टि होने पर होगी कार्रवाई, तेजस्वी ने की ये मांग

Next Article

Exit mobile version