Advertisement
बिहार रौनक हत्याकांड : वकील की मौजूदगी में नार्को टेस्ट कराने को तैयार
पटना सिटी : नार्को टेस्ट को लेकर रौनक हत्याकांड में तीन संदिग्ध की गवाही मंगलवार को कोर्ट में हुई. सूत्रों के मुताबिक सभी संदिग्धों ने अपने परिजन और वकील की मौजूदगी में नार्को टेस्ट कराने की बात कही है. अगमकुआं थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि दंडाधिकारी की उपस्थिति में आरोपित परशुराम पासवान, राशिद […]
पटना सिटी : नार्को टेस्ट को लेकर रौनक हत्याकांड में तीन संदिग्ध की गवाही मंगलवार को कोर्ट में हुई. सूत्रों के मुताबिक सभी संदिग्धों ने अपने परिजन और वकील की मौजूदगी में नार्को टेस्ट कराने की बात कही है. अगमकुआं थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि दंडाधिकारी की उपस्थिति में आरोपित परशुराम पासवान, राशिद अमीन उर्फ बिट्टू, व जयराम कुमार की गवाही हुई.
वैसे भी नार्को टेस्ट से जुड़े मामले में तीनों संदिग्ध की गवाही महत्वपूर्ण हो गयी है. इसके बाद ही नार्को टेस्ट से संबंधित मुहर न्यायालय से लग सकती है. पुलिस सूत्रों की मानें तो बुधवार को इस मामले में जेल में बंद विक्की की भी गवाही न्यायालय में हो सकती है. मालूम हो कि व्यवहार न्यायालय गायघाट में एसीजेएम ख्याति सिंह के कोर्ट में अगमकुआं थाना की पुलिस ने नार्को टेस्ट के लिए तीन फरवरी को आवेदन दिया था, जिसमें हत्या के आरोपित विक्की के साथ तीन आरोपित की नार्को टेस्ट कराने की अनुमति मांगी गयी थी.
पुलिस सूत्रों की मानें, तो नार्को टेस्ट के लिए दिये आवेदन में संदिग्ध पूर्व विधायक ओम प्रकाश पासवान के पुत्र परशुराम पासवान, राशिद अमीन उर्फ बिट्टू, जयराम कुमार व हत्या में गिरफ्तार विक्की शामिल है. हालांकि इस आवेदन के आलोक में सोमवार को संदिग्ध परशुराम व जयराम कुमार ने न्यायालय में आवेदन दिया कि पुलिस के दबाव में आकर उन्होंने टेस्ट के लिए सहमति दी थी, लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने की बात कह, टेस्ट नहीं देना चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement