बिहार : नीतीश कुमार को सत्ता की नहीं, सेवा करने की है भूख : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सेवा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की शासन व्यवस्था अपने हाथों में ली है. 2005 से लेकर अब तक नीतीश कुमार ने सिर्फ बिहार के लिए सोचा, समझा और काम किया. नीतीश कुमार को सत्ता की भूख नहीं है, वो […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सेवा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की शासन व्यवस्था अपने हाथों में ली है. 2005 से लेकर अब तक नीतीश कुमार ने सिर्फ बिहार के लिए सोचा, समझा और काम किया. नीतीश कुमार को सत्ता की भूख नहीं है, वो तो सेवा करने के भूखे हैं. नीतीश कुमार ने विकास, ईमानदारी और सुशासन का पानी पिया है.
15 सालों में लालू प्रसाद और उनके लोगों ने बिहार के लोगों को जो दर्द दिया है, नीतीश कुमार उस पर मरहम लगाने जाते हैं. राजद की सरकार ने लोगों में खौफ, डर, दहशत और गरीबी दी है, उससे निजात दिला रहे हैं. बिहार की जनता को तो लालू कुनबे से डर लगता है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने 15 सालों तक लालू प्रसाद को अपना बहुमूल्य समय दिया लेकिन 1990 से लेकर 2005 तक बिहार में लालू प्रसाद के कुनबे ने लूट-खसोट किया.