पटना : जल्द होगा 19 पंचायत भवनों का निर्माण, डीएम ने की समीक्षा
भूमि चिह्नित करने व प्रस्ताव देने का निर्देश भवन निर्माण करने के मामले में आयेगी तेजी पटना : जिला के पंचायतों में भवन निर्माण करने में मामले में तेजी जायेगी. इसके लिए जिलाधिकारी कुमार रवि ने बुधवार को 19 पंचायतों में भूमि-चिह्नित का विधिवत प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने पटना जिला अंतर्गत […]
भूमि चिह्नित करने व प्रस्ताव देने का निर्देश
भवन निर्माण करने के मामले में आयेगी तेजी
पटना : जिला के पंचायतों में भवन निर्माण करने में मामले में तेजी जायेगी. इसके लिए जिलाधिकारी कुमार रवि ने बुधवार को 19 पंचायतों में भूमि-चिह्नित का विधिवत प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने पटना जिला अंतर्गत 11 अंचलों के 19 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अंचलाधिकारियों को भूमि चिह्नित कर विधिवत प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू किया जाये.
जिलाधिकारी ने बताया कि फतुहा प्रखंड के अलावलपुर पंचायत एवं पालीगंज अंचल के चंढोस और सिकरिया पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव में त्रुटि होने के कारण उन्हें वापस करते हुए निर्देश दिया है कि त्रुटि का निराकरण कर प्रस्ताव शीघ्र दिया जाये. वहीं मसौढ़ी अंचल अंतर्गत बरा एवं निशियावां पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु अभिलेख में गलतियां निराकरण कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश भूमि सुधार उप समाहर्ता मसौढ़ी को दिया गया है.
इसी तरह पुनपुन अंचल के डुमरी, केवड़ा एवं बराह पंचायत का मामला है. इसके अलावा दानापुर अंचल के सरारी पंचायत में भूमि चिह्नित कर विधिवत प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश अंचलाधिकारी दानापुर को दिया गया है.