ट्रेन से इंजन को अलग कर चालक को खदेड़ा
पटना/बिहटा: दानापुर रेल मंडल के सदिशोपुर स्टेशन पर बक्सर-इस्लामपुर डाउन पैसेंजर ट्रेन के डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचने पर यात्रियों ने सोमवार की सुबह जम कर हंगामा किया. आक्रोशित यात्रियों ने ट्रेन का हॉज पाइप काट दिया, जिससे इंजन अलग हो गया. उसके बाद चालक से र्दुव्यवहार करते हुए उसे ट्रेन से भगा दिया. […]
पटना/बिहटा: दानापुर रेल मंडल के सदिशोपुर स्टेशन पर बक्सर-इस्लामपुर डाउन पैसेंजर ट्रेन के डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचने पर यात्रियों ने सोमवार की सुबह जम कर हंगामा किया. आक्रोशित यात्रियों ने ट्रेन का हॉज पाइप काट दिया, जिससे इंजन अलग हो गया.
उसके बाद चालक से र्दुव्यवहार करते हुए उसे ट्रेन से भगा दिया. हंगामे की वजह से ढाई घंटे तक हावड़ा-दिल्ली रूट पर डाउन में ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. दर्जन भर ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं. यात्रियों ने पॉली हॉल्ट पर भी हंगामा व तोड़फोड़ की. सादिसोपुर स्टेशन पर 560 डाउन सवारी गाड़ी का नियत समय 8.05 बजे है, लेकिन सोमवार को यह 9.20 बजे पहुंची. आक्रोशित यात्रियों ने ट्रेन के इंजन का वैक्यूम काट कर चालक बबन कुमार व मुरारी कुमार को खदेड़ दिया. वहीं, केबिन व स्टेशन पर पथराव करते हुए केबिनमैन ब्रrादेव यादव, लाइनमैन राघवेंद्र व स्टेशन कर्मी राजेश कुमार, संजय कुमार टोनी, आरके सिन्हा व जितेंद्र कुमार के साथ र्दुव्यवहार किया व कमरे में बंद कर दिया.
यात्रियों का आरोप था की 560 डाउन सवारी गाड़ी से प्रत्येक दिन सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों के हजारों कर्मी और स्कूल-कॉलेजों के छात्र यात्र करते हैं. हमेशा इस ट्रेन को जहां-तहां खड़ा कर एक्सप्रेस ट्रेनों को निकाला जाता है.
11.42 बजे खुली ट्रेन
सूचना मिलने पर जीआरपी दानापुर व बिहटा आरपीएफ सहित बिहटा थाने की पुलिस पहुंची. जवानों ने हंगामा कर रहे यात्रियों को समझा-बुझा कर करीब ढाई घंटे के बाद पैसेंजर ट्रेन को सुरक्षा व्यवस्था के साथ सादिशोपुर से रवाना किया.यात्रियों का कहना था कि जब तक 560 डाउन को नियमित नहीं किया जाता, तब तक यह प्रदर्शन होता रहेगा.
ये ट्रेनें रहीं प्रभावित
हंगामे के कारण बिहटा से बक्सर तक हर छोटे-बड़े स्टेशन पर गाड़ियां खड़ी रहीं. बिहटा स्टेशन पर 2392 डाउन श्रमजीवी एक्स, जनसाधारण एक्स, ब्लॉक सी हॉल्ट पर पटना-पुणो एक्सप्रेस खड़ी रही. नॉर्थ-इस्ट, तूफान, पटना-कुर्ला, पूर्वा, बागमती एक्सप्रेस, गांधी धाम एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बाधित हुआ. ये ट्रेनें पटना जंकशन पर दो बजे के बाद पहुंचीं.
जनसाधारण व मगध पुननिर्धारित
हंगामे की वजह से डाउन ट्रेन के लेट होने से पटना से दिल्ली जानेवाली दो ट्रेनों को रेल प्रशासन ने रिशेडय़ूल किया. सोमवार की शाम जनसाधारण एक्सप्रेस 7.30 बजे व मगध एक्सप्रेस 8.45 बजे पटना से रवाना हुई.