बाढ़ में इंजीनियर का अपहरण
बाढ़: भदौर थाना क्षेत्र के सिलदही गांव से कुछ लोगो ने इंजीनियर दिलराज रोशन का अपहरण कर लिया. स्थानीय एसीजेएम के निर्देश पर भदौर थाने में अपहृत इंजीनियर के भाई कमलेश प्रसाद के आवेदन पर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें घोसवरी थाने के कुर्मीचक निवासी ब्रजेश कुमार व रामाश्रय महतो […]
बाढ़: भदौर थाना क्षेत्र के सिलदही गांव से कुछ लोगो ने इंजीनियर दिलराज रोशन का अपहरण कर लिया. स्थानीय एसीजेएम के निर्देश पर भदौर थाने में अपहृत इंजीनियर के भाई कमलेश प्रसाद के आवेदन पर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसमें घोसवरी थाने के कुर्मीचक निवासी ब्रजेश कुमार व रामाश्रय महतो को नामजद किया गया है. कमलेश के अनुसार उसका भाई दिलराज रोशन पंजाब से इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था, उसे ब्रजेश ने सुनियोजित साजिश के तहत बुलाया और गायब कर दिया.
उसके घरवाले कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. उसे आशंका है कि दिलराज का अपहरण फिरौती व हत्या की नीयत से किया गया है. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.