बिहार : लालू प्रसाद का स्पष्ट संदेश, राजद उनकी पारिवारिक संपत्ति : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्विट कर राजद पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लालू प्रसाद ने पत्नी, बेटी और दोनों बेटों को शामिल कर डंके की चोट पर यह संदेश दोहराया है कि उनकी पार्टी एक पारिवारिक संपत्ति है. इसलिए इसके नाम में लगे राष्ट्रीय और जनता […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्विट कर राजद पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लालू प्रसाद ने पत्नी, बेटी और दोनों बेटों को शामिल कर डंके की चोट पर यह संदेश दोहराया है कि उनकी पार्टी एक पारिवारिक संपत्ति है.
इसलिए इसके नाम में लगे राष्ट्रीय और जनता शब्दों से किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. 1997 की तरह उन्होंने फिर सारे सीनियर नेताओं को दरकिनार कर राबड़ी देवी को ही नंबर टू बना दिया. ‘फोर द फैमिली, बाई द फैमिली एंड ऑफ द फैमिली’ पार्टी से लोकतंत्र की क्या उम्मीद की जा सकती है.
दूसरे ट्विट में मोदी ने राजद नेता शिवानंद तिवारी पर पलटवार करने हुए कहा कि मेधा के लिए प्रसिद्ध बिहार को अब यह समझाया जा रहा है कि चरवाहा विद्यालय एक उत्तम अवधारणा थी. पटना में चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी, चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान और नालंदा में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय जैसे उच्च शिक्षा केंद्र उन्हें निरर्थक लगते हैं.