17 जिलों में सिंचाई की शुरू होंगी 326 योजनाएं

पटना : 17 जिलों में सिंचाई की 326 योजनाएं शुरू की जायेंगी. इसमें 28 लाख हेक्टेयर में नयी सिंचाई व्यवस्था शुरू होगी. पांच सालों में 3000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बिहार सरकार की अपील पर नाबार्ड ने ऋण के रूप में सहयोग करने की अपनी सहमति दी है. कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 8:23 AM
पटना : 17 जिलों में सिंचाई की 326 योजनाएं शुरू की जायेंगी. इसमें 28 लाख हेक्टेयर में नयी सिंचाई व्यवस्था शुरू होगी. पांच सालों में 3000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बिहार सरकार की अपील पर नाबार्ड ने ऋण के रूप में सहयोग करने की अपनी सहमति दी है.
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने इसकी जानकारी दी. विभाग में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पहले से 123 स्कीम चल रही है और करीब छह लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है. राज्य में कुल 28 लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई के लिए के लिए हर साल करीब 600 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें केंद्र सरकार 100 करोड़ और राज्य सरकार मद से 100 करोड़ खर्च किये जायेंगे, जबकि 400 करोड़ नाबार्ड की ओर से ऋण के रूप में लिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version