डकैती की योजना बनाते पटना सिटी के दो धराये
एक अपराधी पटना के आलमगंज का देसरी/पटना सिटी : स्थानीय देसरी बाजार स्थित कृष्णा चौक पर दुकानदारों की सक्रियता के कारण देसरी थाने की पुलिस ने एक बड़ी लूट व डकैती की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन अपराधियों को एक लोडेड पिस्टल, दो मैगजीन और छह गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. […]
एक अपराधी पटना के आलमगंज का
देसरी/पटना सिटी : स्थानीय देसरी बाजार स्थित कृष्णा चौक पर दुकानदारों की सक्रियता के कारण देसरी थाने की पुलिस ने एक बड़ी लूट व डकैती की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन अपराधियों को एक लोडेड पिस्टल, दो मैगजीन और छह गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. सभी अपराधी देसरी बाजार में लूट व डकैती की योजना बना रहे थे. उनमें से तीन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. मामले को लेकर देसरी थानें में आठ अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की रात बाजार के स्टेट बैंक की शाखा के नजदीक आठ-नौ युवकों द्वारा घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. उन अपराधियों के संबंध में थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी. उक्त स्थान पर जब पुलिस पहुंची, तो सभी भागने लगे. जिसमें से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किये गये युवकों में पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र की बड़ी पटनदेवी कॉलोनी सह गुलजारबाग निवासी मंटू कुमार, दूसरा पटना सिटी के सादिकपुर मोहल्ला निवासी शंकू कुमार और तीसरा अपराधी पटना के आलमगंज के पश्चिम दुर्गा चरणलेन निवासी टिसू कुमार शामिल हैं. सभी के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल, दो मैगजीन और छह गोलियां बरामद किया है.