नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी प्रबंधन की बैठक में कई योजनाओं को शुरू करने का दिया निर्देश
पटना : हार्डिंग पार्क की सूरत बहुत जल्द बदलने वाली है. 55 करोड़ रुपये की लागत से पार्क का विकास होने जा रहा है. इसके लिए डीपीआर 5 मई तक बनाने का निर्देश जारी करने को कहा गया है. इतना ही नहीं 17 करोड़ रुपये की लागत से अदालगंज लेन ऐरिया का पुनर्विकास होगा. 15 दिन के अंदर इसका भी डीपीआर तैयार कर लिये जायेंगे. यह कहना है पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर का. दरअसल आयुक्त कार्यालय पटना प्रमंडल और पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की अध्यक्षता में गुरुवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
शहर की सड़कों पर चलेंगी 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें
बैठक में संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि गांधी मैदान में ओपन एयर थियेटर के अलावा अब पटना में 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जायेगा. इलेक्ट्रिक बस के लिए 60 प्रतिशत की राशि भारत सरकार देगी, जबकि 20 करोड़ रुपये की राशि स्मार्ट सिटी फंड से दी जायेगी. इसके अलावा पूरे पटना में एक हजार सीसीटीवी लगाया जायेगा, जिस पर नियंत्रण कमांड एंड कंट्रोल के द्वारा किया जायेगा. इस बैठक में पटना नगर निगम के केशव रंजन, बुडको के अधिकारी, आयुक्त सचिव कृत्यानंद सिंह आदि कई अधिकारी मौजूद थे.