बिहार : राजद से टूटकर आज तक कोई पार्टी नहीं बनी: तेजस्वी
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि राजद से टूटकर आज तक कोई नयी पार्टी नहीं बनी. वहीं जदयू से दो पार्टी रालोसपा और हम बनी है. इनके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत देशभर के चार सांसद और दो विधायक पार्टी छोड़ और तोड़ चुके हैं. अब ये अज्ञानी राजद में टूट […]
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि राजद से टूटकर आज तक कोई नयी पार्टी नहीं बनी. वहीं जदयू से दो पार्टी रालोसपा और हम बनी है. इनके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत देशभर के चार सांसद और दो विधायक पार्टी छोड़ और तोड़ चुके हैं. अब ये अज्ञानी राजद में टूट की बात करते हैं. वे शुक्रवार को संविधान बचाओ न्याय यात्रा पर कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया के लिए रवाना हुए थे. यात्रा का पहला पड़ाव कटिहार में है.
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य के करोड़ों लोगों की दुआ तेजस्वी के साथ है. तेजस्वी से लोगों की बड़ी आशा है. वे सब की आशाओं के अनुरूप खरे उतरें और साजिशों को नाकाम कर सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को मजबूत करें. तेजस्वी को शुभकामना देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, तेजप्रताप यादव प्रमुख थे.