Advertisement
बिहार : एनसीआर की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर पटना, 11 नगर निकाय और 5 सेटेलाइट शहर होंगे शामिल
पटना : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (नेशनल कैपिटल रीजन- एनसीआर) की तर्ज पर पटना का विकास होगा. ग्रेटर पटना में पांच सेटेलाइट शहर, 11 नगर निकाय और 195 पंचायतों को भी जोड़ा जायेगा. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना जिले की समीक्षा बैठक में इस पर निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद […]
पटना : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (नेशनल कैपिटल रीजन- एनसीआर) की तर्ज पर पटना का विकास होगा. ग्रेटर पटना में पांच सेटेलाइट शहर, 11 नगर निकाय और 195 पंचायतों को भी जोड़ा जायेगा.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना जिले की समीक्षा बैठक में इस पर निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में आयोजित बैठक में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने ग्रेटर पटना के कांसेप्ट पर विस्तार से जानकारी दी. बैठक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जैविक कॉरिडोर, रिंग रोड के बारे में भी विस्तार से बताया गया. वहीं, सात निश्चय की योजनाओं समेत अन्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री ने हर घर बिजली का कनेक्शन, हर घर तक पक्की गली-नाली, हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण की भी समीक्षा की. इस पर ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि राज्य के बचे सभी टोलों में 30 अप्रैल तक बिजली पहुंचा दी जायेगी और 31 दिसंबर तक हर इच्छुक लोगों को बिजली का कनेक्शन दे दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने बिजली के जर्जर तार, बांस-बल्लाें पर टंगे तारों को दो साल के अंदर दुरुस्त कर लिये जाने की जानकारी दी.
समीक्षा बैठक में पटना जिले में सात निश्चय व अन्य विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति और उनमें आ रही कठिनाइयों को दूर करने पर विस्तार से चर्चा की गयी. युवाओं के लिए चलाये जा रहे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता पाने वाले युवाओं में रोजगार की स्थिति, कौशल विकास कार्यक्रम, फ्री वाई-फाई की स्थिति पर चर्चा की गयी.
लोक सेवा का अधिकार कानून और राशन कार्ड में नये परिवारों को जोड़ने के बारे में भी अधिकारियों ने जानकारी दी. धान खरीद की भी समीक्षा की गयी. पटना जिले में पिछले साल 23,000 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी, जबकि इस साल आठ फरवरी तक 46,000 मीट्रिक टन खरीद हुई है. राज्य भर में पटना जिले की धान खरीद की स्थिति सबसे अच्छी है. साथ ही 64 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है.
बैठक में थे मौजूद :-
बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पटना जिले के प्रभारी मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, नितिन नवीन, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, अनंत सिंह, आशा देवी, रेखा देवी, जयवर्द्धन यादव व रणविजय सिंह, विधान पार्षद नवल किशोर यादव, सूरज नंदन प्रसाद, सीपी सिन्हा, संजय सिंह, संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, रणवीर नंदन व रामचंद्र भारती, पटना की मेयर सीता साहू, पटना जिला पर्षद अध्यक्ष, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अतीश चंद्रा व मनीष कुमार वर्मा, संबंधित विभागों के प्रधान सचिव, सचिव, पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर, आईजी नैयर हसनैन खान, पटना के डीएम कुमार रवि, एसएसपी मनु महाराज सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
– राज्य के लिए बने आदर्श
सीएम ने सड़क पर भटकने वाले जानवरों को लेकर रेगुलर सिस्टम विकसित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो जानवर अनाथ रूप में छोड़ दिये गये हैं, उनका पालन किया जा सकता है. ऐसे जानवरों का गौमूत्र और गोबर का काफी उपयोगी है. मुख्यमंत्री ने एग्रीकल्चर और पशुपालन विभाग के साथ मिल कर एक पटना शहर के लिए मॉडल तैयार करने का निर्देश दिया, जो राज्य के लिए आदर्श बन सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement