11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर की लूटी गयी कार बाढ़ में दुर्घटनाग्रस्त,दो अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय से डॉक्टर एसएम शाहजहां की कार लूट कर भाग रहे थे चार अपराधी बाढ़ : बेगूसराय जिले से चिकित्सक की लूटी गयी कार बाढ़ के अकबरपुर रोड में बरियारपुर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दौरान दो अपराधी पकड़े गये. वहीं, दो अपराधी कार से निकल कर भागने में कामयाब हो गये. जानकारी […]

बेगूसराय से डॉक्टर एसएम शाहजहां की कार लूट कर भाग रहे थे चार अपराधी
बाढ़ : बेगूसराय जिले से चिकित्सक की लूटी गयी कार बाढ़ के अकबरपुर रोड में बरियारपुर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दौरान दो अपराधी पकड़े गये. वहीं, दो अपराधी कार से निकल कर भागने में कामयाब हो गये. जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना अंतर्गत सुजुकी कार शुक्रवार को डॉक्टर एसएम शाहजहां से लूटी गयी. अपराधी कार को लेकर बाढ़ की तरफ आ रहे थे.
चारों बदमाश कार को लेकर अकबरपुर रोड से होते हुए भागने की कोशिश की. इसी दौरान टाल क्षेत्र के बरियारपुर गांव के पास कार पलट गयी. इसमें सवार दो अपराधी भागने में कामयाब हो गये, जबकि दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियों की शिनाख्त बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना अंतर्गत चमथा दियारा गांव निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र गोलू कुमार तथा बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना अंतर्गत सीताराम तांती के पुत्र बबलू कुमार के रूप में की गयी है. गिरफ्तार गोलू पहले भी बाढ़ पुलिस द्वारा स्टेशन रोड के पोस्ट ऑफिस गली में हुई डकैती के दौरान हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. गोलू शातिर अपराधी है और उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें