9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा में दो बाइकों की टक्कर में तीन जख्मी

बिहटा : शुक्रवार को बिहटा -खगौल मुख्य मार्ग में नेउरा थाना के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी ,जिसमें इंटर की परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्रा सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर नेउरा ओपी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने सभी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. […]

बिहटा : शुक्रवार को बिहटा -खगौल मुख्य मार्ग में नेउरा थाना के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी ,जिसमें इंटर की परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्रा सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घटना की सूचना पर नेउरा ओपी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने सभी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया . घायलों की पहचान परीक्षार्थी विष्णुपुरा निवासी नंदनी कुमारी सिंह और मिथुन कुमार तथा नेउरा निवासी विश्वनाथ साव के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की जा रही है.
बताया जाता है कि मिथुन कुमार अपनी बहन नंदनी कुमारी के साथ बाइक से दानापुर इंटर की परीक्षा देने जा रहा था. नेउरा के समीप पहुंचने पर ट्रक से साइड लेने के दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गयी. वहीं, दूसरी घटना इसी मार्ग में थाना से थोड़ी दूरी पर हुई. ट्रक और कार की टक्कर होने से कार पर सवार सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें