बख्तियारपुर में राजद कार्यकर्ताओं में भिड़ंत
विवाद बढ़ने पर हुई गोलीबारी, दो हिरासत में बख्तियारपुर/मोकामा : बख्तियारपुर थाना के रानीसराय में राजद कर्यकर्ताओं के बीच झड़प व फायरिंग हुई. यह घटना शुक्रवार दोपहर में घटी. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के स्वागत को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. फिर बात बढ़ जाने पर दोनों पक्षों के समर्थकों ने […]
विवाद बढ़ने पर हुई गोलीबारी, दो हिरासत में
बख्तियारपुर/मोकामा : बख्तियारपुर थाना के रानीसराय में राजद कर्यकर्ताओं के बीच झड़प व फायरिंग हुई. यह घटना शुक्रवार दोपहर में घटी. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के स्वागत को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. फिर बात बढ़ जाने पर दोनों पक्षों के समर्थकों ने मारपीट शुरू कर दी.
इस बीच धाक जमाने के लिए दो-तीन राउंड हवाई फायरिंग की गयी. हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं, घटना के जिम्मेदार दो लोगों को उठा कर थाने ले गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रानीसराय में राजद के नेता तेजस्वी यादव के स्वागत की तैयारी दो जगहों पर की गयी थी. दोनों जगहों पर अलग-अलग गुट स्वागत के लिए खड़े थे, लेकिन इसमें एक जगह तेजस्वी का काफिला नहीं रुक सका.
इसको लेकर मौके पर मौजूद राजद कार्यकर्ता दौड़ते- भागते दूसरी जगह पर पहुंचे, लेकिन तब तक तेजस्वी का काफिला वहां से भी रवाना हो चुका था. इसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद होने लगा. देखते- देखते दोनों गुटों के समर्थक गाली- गलौज व मारपीट करने लगे. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीवान एकराम खान ने बताया कि लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलीबारी की सूचना मिली है. इस मामले में हिरासत में लेकर दो लोगों से पूछताछ की जा रही है.