कहीं और किया घायल, गाड़ी से फेंक कर हो गये थे फरार
पटना : पाटलिपुत्र इलाके के मैनपुरा में घायलावस्था में मिली लड़की को अपराधियों ने कहीं और चाकू मारा और फिर गाड़ी से फेंक कर फरार हो गये. इन्हीं आशंकाओं के मद्देनजर पटना पुलिस ने पटना-दीघा मार्ग में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज को खंगाला. हालांकि अंधेरा होने के कारण कई जगहों पर वीडियो […]
पटना : पाटलिपुत्र इलाके के मैनपुरा में घायलावस्था में मिली लड़की को अपराधियों ने कहीं और चाकू मारा और फिर गाड़ी से फेंक कर फरार हो गये. इन्हीं आशंकाओं के मद्देनजर पटना पुलिस ने पटना-दीघा मार्ग में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज को खंगाला. हालांकि अंधेरा होने के कारण कई जगहों पर वीडियो फुटेज स्पष्ट नहीं मिला. दूसरी ओर लड़की की 48 घंटे बाद भी पहचान नहीं हो पायी है.
उसके पहनावे से यह भी स्पष्ट है कि उक्त लड़की अच्छे घर से संबंधित है. अपराधियों ने एक चालाकी यह भी की है कि उसके पास से तमाम कागजात को भी अपने पास रख लिया है, ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके. हालांकि पुलिस उसकी पहचान करने में लगी है. शुक्रवार की देर रात तक उसकी पहचान नहीं हो पायी थी. दूसरी ओर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो चाकू से घायल करने की पुष्टि हुई है. अपराधियों ने उसके कान के नीचे तेज हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया था.
तीन घंटे तक जीवित रही थी लड़की
पुलिस को वह लड़की बुधवार को ढ़ाई बजे रात में मिली थी और उसे इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन अत्यधिक खून के स्राव के कारण उसकी मौत गुरूवार की अहले सुबह पांच बजे हो गयी थी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था.
इस संबंध में पुलिस ने वायरलेस से हर थाने को सूचित कर दिया था ताकि अगर कहीं गुमशुदगी का मामला दर्ज हो तो लड़की की पहचान की जा सके. लेकिन अभी तक पुलिस के समक्ष लड़की का कोई परिजन नहीं पहुंच पाया है. डीएसपी विधि व्यवस्था डा मो शिबली नोमानी ने बताया कि लड़की को चाकू मार कर घायल किया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. फिलहाल उसकी पहचान नहीं की जा सकी है.