पटना होकर दिल्ली चलने लगी दुरंतो एक्स
पटना : पटना से दिल्ली सफर करने वाले रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. अब वीआईपी ट्रेनों में शामिल दुरंतो एक्सप्रेस पटना होते हुए दिल्ली तक जायेगी. शुक्रवार से इसकी सुविधा शुरू कर दी गयी है. पहले दिन यह ट्रेन हावड़ा होते हुए पटना जंक्शन पर 16:40 बजे पहुंची, 10 मिनट रुकने के […]
पटना : पटना से दिल्ली सफर करने वाले रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. अब वीआईपी ट्रेनों में शामिल दुरंतो एक्सप्रेस पटना होते हुए दिल्ली तक जायेगी. शुक्रवार से इसकी सुविधा शुरू कर दी गयी है. पहले दिन यह ट्रेन हावड़ा होते हुए पटना जंक्शन पर 16:40 बजे पहुंची, 10 मिनट रुकने के बाद इस ट्रेन को 16:50 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर दिया गया. रेलवे अधिकारियों की मानें, तो यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को दिल्ली के लिए चलेगी, जबकि वापसी में यह दिल्ली से रविवार और बुधवार को चलेगी. ट्रेन को लोको पायलट आरकेपी सिंह, सह लोको पायलट आरके कश्यप, लोको निरीक्षक दिलीप कुमार की देखरेख में ट्रेन रवाना हुई.