नौ व सात फरवरी को हुई आईटीआई परीक्षा होगी रद्द
गड़बड़ी पर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकीपटना : अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा ( आईटीआई) की सात व नौ फरवरी को हुई सेमेस्टर परीक्षा रद्द होगी. गड़बड़ी को लेकर श्रम संसाधन विभाग ने परीक्षा रद्द करने के लिए लिए महानिदेशक, कौशल एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार को अपनी अनुशंसा भेज दी है. इस संबंध में विभाग […]
गड़बड़ी पर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
पटना : अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा ( आईटीआई) की सात व नौ फरवरी को हुई सेमेस्टर परीक्षा रद्द होगी. गड़बड़ी को लेकर श्रम संसाधन विभाग ने परीक्षा रद्द करने के लिए लिए महानिदेशक, कौशल एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार को अपनी अनुशंसा भेज दी है. इस संबंध में विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने पटना के पुलिस महानिरीक्षक एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ विमर्श भी किया . उन्होंने इस मामले के तह में जाकर जो संगठित गिरोह इस कार्य में संलिप्त है उनके विरुद्ध शीघ्र कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इस मामले को लेकर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, इस पूरे मामले की जांच करने के िलए सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी के नेतृत्व में सात सदस्यीय एसआईटी का गठन िकया गया है.