फिनाइल फैक्टरी में फांसी के फंदे से झूलता मिला मजदूर
हत्या की आशंका, परिजनों का सड़क जाम पटना : दीघा थाने के मुसहरी इलाके में स्थित रतनारायण सेनेटरी व फिनाइल की एक फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थिति में मजदूर टुन्नी मांझी (30) का शव फांसी के फंदे में झूलता हुआ मिला. टुन्ना मांझी तीन दिनों से लापता था. संभवत: उसी दिन उसकी मौत हो गयी या […]
हत्या की आशंका, परिजनों का सड़क जाम
पटना : दीघा थाने के मुसहरी इलाके में स्थित रतनारायण सेनेटरी व फिनाइल की एक फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थिति में मजदूर टुन्नी मांझी (30) का शव फांसी के फंदे में झूलता हुआ मिला. टुन्ना मांझी तीन दिनों से लापता था. संभवत: उसी दिन उसकी मौत हो गयी या फिर किसी ने हत्या कर दी. गायब होने के कारण परिजन खुद ही खोजते हुए फैक्ट्री में पहुंचे. फिर फैक्ट्री के पीछे के एक कमरे से शव को लटकता हुआ पाया. उक्त कमरे में फैक्ट्री का खाली व बेकार बोतलों को रखा जाता है.
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. इधर हत्या होने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों व परिजनों ने दीघा रेलवे लाइन आइटीआइ के पास सड़क को आगजनी कर जाम कर दिया और आवागमन को बाधित कर दिया. जिसके कारण पटना-दानापुर मार्ग में भीषण जाम की स्थिति हो गयी. लोगों ने करीब एक घंटे तक जाम रखा और फिर पुलिस ने लोगों को काफी समझाया. स्थानीय बुजुर्ग लोगों ने भी लोगों को समझाया और फिर लोगों ने जाम को हटाया. हालांकि जाम के कारण उस मार्ग में काफी देर तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और लोग जाम में फंसे रहे. पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने का आश्वासन परिजनों को दिया है.
दूसरी ओर मजदूर टुन्नी मांझी के भाई आनंदी मांझी ने फैक्ट्री के मालिक गोविंद पोद्दार (आनंदपुरी, श्रीकृष्णापुरी निवासी) व चार मजदूरों के खिलाफ हत्या करने का मामला दीघा थाने में दर्ज कराया है. अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि इन लोगों ने ही भाई की हत्या की है. डीएसपी विधि व्यवस्था डा मो शिबली नोमानी ने बताया कि फैक्ट्री मालिक व चार लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जाम को समझा-बुझा कर हटा लिया गया है.