पटना : शिक्षा वित्त निगम गठित ऋण लेना होगा आसान
बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम को मंत्रिमंडल की मिली मंजूरी पटना : छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण मिलना अब आसान होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम की स्थापना को मंजूरी दे दी गयी. राज्य कैबिनेट ने दो प्रस्तावों को […]
बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम को मंत्रिमंडल की मिली मंजूरी
पटना : छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण मिलना अब आसान होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम की स्थापना को मंजूरी दे दी गयी. राज्य कैबिनेट ने दो प्रस्तावों को मंजूरी दी. इसमें एक विधानमंडल में पेश किया जायेगा. मंत्रिमंडल ने निगम के लिए कुल 131 पदों की भी स्वीकृति दी. निगम का इक्यूटी शेेयर 9.5 करोड़ का होगा. एक अप्रैल से निगम काम करने लगेगा.
मंत्रिमंडल के निर्णय की जानकारी देते हुए कैबिनेट के विशेष सचिव यूएन पांडे ने बताया कि बैंकों की उदासीनता व जटिल प्रक्रिया के कारण छात्रों को
राज्य में हुआ…
स्टूडेट क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण मिलने में परेशानी होती थी. अब निगम के माध्यम से ही ऋण मिलेगा. आवेदन पहले की तरह जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में ही देना होगा. निगम के लिए 131 पद की भी स्वीकृति दी गयी. निगम में संविदा पर नियुक्ति होगी. निगम के मुख्य कार्यपालक सह प्रबंध निदेशक का वेतन 2.50 लाख होगा.
जबकि जीएम ( प्रशासन ) का वेतन दो लाख होगा. निगम में 79 डाटा इंट्री आपरेटर व सहायक प्रबंधक का 38 पद होगा. इसके अलावा कंपनी सचिव, जीएम आपरेशन, आईटी मैनेजर, एकाउंट मैनेजर सहित अन्य पदों पर नियुक्ति होगी.