बिहार : ….जब नाबालिग बहादुर बेटी ने बाल विवाह से किया इनकार, 11 फरवरी को तय थी शादी
सुपौल : भीमपुर थाना क्षेत्र की नाबालिग बहादुर बेटी ने शादी से इन्कार कर बाल विवाह उन्मूलन अभियान की सफलता में सार्थक पहल कर मिसाल कायम की है. बहादुर बेटी की प्रशंसा अब चहुंओर हो रही है. 17 वर्षीया किशोरी ने इस दिशा में आत्मशक्ति को प्रदर्शित करते हुए परिजनों को ही समाज के कटघरे […]
सुपौल : भीमपुर थाना क्षेत्र की नाबालिग बहादुर बेटी ने शादी से इन्कार कर बाल विवाह उन्मूलन अभियान की सफलता में सार्थक पहल कर मिसाल कायम की है. बहादुर बेटी की प्रशंसा अब चहुंओर हो रही है. 17 वर्षीया किशोरी ने इस दिशा में आत्मशक्ति को प्रदर्शित करते हुए परिजनों को ही समाज के कटघरे में खड़ा कर दिया है. वह आगे की पढ़ाई पूरी कर जिंदगी संवारना चाहती है. परिवार पर बोझ समझने वाले परिजनों ने किशोरी की सहमति के बिना उसकी शादी तय कर दी.
किशोरी ने हिम्मत दिखाते हुए इच्छा के विरुद्ध हो रही इस शादी के मामले को जिला प्रशासन के संज्ञान में देकर खलबली मचा दी. इसके बाद किशोरी के घर पुलिस की आवाजाही शुरू हुई और पुलिस के सहयोग से इस गैरकानूनी शादी को रोक दिया गया. नाबालिग लड़की 22 फरवरी को मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में शामिल होनेवाली है. शादी रुकने के बाद किशोरी के चेहरे पर अब संतोष का भाव दिख रहा है.
11 फरवरी को तय थी शादी
छातापुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी अशोक सिंह के पुत्र राजेश कुमार सिंह से शादी तय थी. दोनों के परिजनों की सहमति से आठ फरवरी को सगाई होनेवाली थी और 11 फरवरी को विवाह का कार्यक्रम तय था. भविष्य को लेकर चिंतित किशोरी ने रिश्ते में एक बहनोई के समक्ष अभी शादी नहीं करने तथा पढ़ाई पूरी करने की इच्छा जतायी. इसके बाद किशोरी को बहनोई का सहयोग मिला और सुपौल कोर्ट के एक अधिवक्ता के माध्यम से गैरकानूनी तरीके से होनेवाली इस शादी की जानकारी डीएम एवं एसपी को दी गयी. इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और कानून का भय दिखाने के बाद शादी को रोका जा सका.