पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र में जहां बालू ढो रहे श्रमिक को शनिवार की देर रात बदमाशों ने गोली मार जख्मी दिया . जख्मी श्रमिक को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मालसलामी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि नुरूउद्दीनगंज मुहल्ला निवासी प्रेम महतो का 22 वर्षीय पुत्र निशु कुमार शनिवार की रात्रि लगभग दो बजे सड़क पर गिराये गये बालू को ढोने का काम कर रहा था, उसी समय आये बदमाशों ने गाली- गलौज करते हुए कहा कि किसके कहने पर बालू ढो रहा है.
इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग की. भागने के क्रम में ही निशु के पांव में गोली लग गयी. जख्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जांच- पड़ताल की जा रही है.जख्मी खतरे से बाहर है.