नहीं चलीं बीएसआरटीसी की 86 बसें
दो महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज ड्राइवर-कंडक्टर ने छोड़ा काम पटना : दो महीने का वेतन भुगतान नहीं होने की वजह से बीएसआरटीसी के ड्राइवर व कंडक्टर रविवार को काम छोड़कर अचानक हड़ताल पर चले गये. इसके कारण बसों का परिचालन प्रभावित रहा. 86 स्टार बस इसके कारण पूरी तरह बंद रहे, जबकि […]
दो महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज ड्राइवर-कंडक्टर ने छोड़ा काम
पटना : दो महीने का वेतन भुगतान नहीं होने की वजह से बीएसआरटीसी के ड्राइवर व कंडक्टर रविवार को काम छोड़कर अचानक हड़ताल पर चले गये. इसके कारण बसों का परिचालन प्रभावित रहा.
86 स्टार बस इसके कारण पूरी तरह बंद रहे, जबकि बीएसआरटीसी की 12 पुरानी बसों और 10 स्टार बसों का परिचालन केवल कुछ देर के लिए ही हो सका. बीएसआरटीसी के प्रशासक का पद 21 जनवरी से खाली है. राम किशोर मिश्रा की सेवानिवृत्ति के बाद किसी नये प्रशासक के नाम की अधिसूचना अब तक नहीं जारी की गई है. इसकी वजह से ड्राइवर कंडक्टर समेत सभी नियमित व अनुबंधित कर्मियों को दिसंबर और जनवरी का वेतन अब तक नहीं मिला है. इसके कारण वो पिछले कई दिनों से नाराज चल रहे थे. रविवार को उन्होंने अचानक बांकीपुर डिपों में काम छोड़ कर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
बसों के बंद होने से यात्री रहे परेशान
बसों के बंद होने से यात्री दिनभर परेशान रहें. वे बांकीपुर डिपों से निराश होकर लौटते रहे. जिन यात्रियों के पास कम सामान था, उन्हें ताे कम परेशानी हुई, लेकिन जिनके पास अधिक सामान था उन्हें इन्हें लेकर मीठापुर जाना बहुत भारी पड़ा. कुछ मीठापुर बस स्टैंड, कुछ पटना जंक्शन तो कुछ घर वापस लौटते देखे गये.
कल से कर्मियों के काम पर लौटने की संभावना
बांकीपुर डिपो के वरीय अधिकारी ने कर्मियों के द्वारा बिना पूर्व सूचना के हड़ताल पर जाने को अवैध ठहराते हुए कहा कि देर शाम कर्मियों से वार्ता हुई है. अगले दो तीन दिनों में उन्हें बकाया वेतन के भुगतान का आश्वासन दिया गया है. इसपर हड़ताली ड्राइवर कंडक्टर कल से काम पर लौटने को राजी हो गये हैं.