18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसई : PM नरेंद्र मोदी की ‘परीक्षा पर चर्चा’ के लिए स्कूलों में कराएं प्रसारण की व्यवस्था, रिपोर्ट भी सौंपे

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठी से 12वीं क्लास तक के बच्चों के बीच ‘परीक्षा पर चर्चा’ करेंगे. इसका उद्देश्य बच्चों को परीक्षा के दबाव अथवा तनाव से मुक्त करना है. आगामी 16 फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी संबद्ध स्कूलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. एक […]

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठी से 12वीं क्लास तक के बच्चों के बीच ‘परीक्षा पर चर्चा’ करेंगे. इसका उद्देश्य बच्चों को परीक्षा के दबाव अथवा तनाव से मुक्त करना है. आगामी 16 फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी संबद्ध स्कूलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. एक सर्कुलर के माध्यम से बताया गया है कि सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक यह कार्यक्रम चलेगा. इसमें स्कूल में पढ़ रहे नौवीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चे परीक्षा के तनाव से बचने आदि से संबंधित सवाल प्रधानमंत्री से पूछ सकते हैं. सवाल स्पष्ट व अधिकतम 100 शब्दों में होने चाहिए. सवालों को माई गवर्नमेंट की वेबसाइट के माध्यम से भेजना है, ताकि चयन किया जा सके.

प्रसारण की व्यवस्था, फोटो के साथ सौंपनी होगी रिपोर्ट

सर्कुलर के अनुसार सभी स्कूलो में टीवी, इंटरनेट, रेडियो आदि के माध्यम से कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की जानी है. डीडी न्यूज, डीडी नेशनल, डीडी इंडिया, पीएमओ व एमएचआरडी की वेबसाइट, दूरदर्शन, माईगोव डॉट इन, एमएचआरडी के यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक लाइव, एमएचआरडी के स्वयंप्रभा चैनल आदि पर कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा. सुविधा के अनुसार कोई एक व्यवस्था कर विद्यार्थियों को कार्यक्रम में शामिल किया जाना है. इसके अलावा कार्यक्रम देखते बच्चों की फोटो व अधिकतम दो मिनट का वीडियो क्लिप तैयार करना है. फोटो व वीडियो क्लिप के साथ संबंधित रिपोर्ट 16 फरवरी को ही अथवा 17 फरवरी को हर हाल में बोर्ड कार्यालय भेजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें