बिहार उपचुनाव में जदयू के भागीदार नहीं होने पर नीतीश ने कही ये बात, भागवत के बयान का किया बचाव

पटना : बिहार के दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर सीटिंग विधायक व सांसद के निधन से खाली हुई सीटों पर जदयू उपचुनाव नहीं लड़ेगा. इस पर मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू की प्रदेश कमेटी ने इस पर निर्णय ले लिया है. तीनों सीटें सीटिंग मेंबर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 4:25 PM

पटना : बिहार के दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर सीटिंग विधायक व सांसद के निधन से खाली हुई सीटों पर जदयू उपचुनाव नहीं लड़ेगा. इस पर मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू की प्रदेश कमेटी ने इस पर निर्णय ले लिया है. तीनों सीटें सीटिंग मेंबर के निधन के बाद खाली हुई है. इसमें जदयू के कोई मेंबर नहीं थे. ऐसे में जदयू इसमें अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगा. यह पार्टी का नीतिगत फैसला है. चुनाव प्रचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह आगे की बात है और इस पर पार्टी की प्रदेश इकाई को निर्णय लेना है.

नीतीश ने भागवत के बयान का किया बचाव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के संघ के स्वयं सेवकों की तीन दिन में सेना तैयार करने संबंधी बयान का बचाव करते हुए आज कहा कि कोई नागरिक या नागरिक संगठन देश की सीमा की रक्षा के लिए अगर अपनी तत्परता दिखाता है तो यह ठीक है. नीतीश यहां एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आज आयोजित लोक संवाद के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. भागवत के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि सेना को सैन्यकर्मियों को तैयार करने में छह-सात महीने लग जायेंगे, लेकिन संघ के स्वयं सेवकों को लेकर यह तीन दिन में तैयार हो जायेगी, से जुड़े एक सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि कोई नागरिक या नागरिक संगठन देश की सीमा की रक्षा के लिए अगर अपनी तत्परता दिखाता है तो यह ठीक है.

राजद के आरोपों पर बोले सीएम…
नीतीश ने प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के राज्य और केंद्र सरकार द्वारा लालू प्रसाद को चारा घोटाला में ‘फंसाए’ जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इसमें उनकी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा, 20 साल पुराने मामले में आज सजा हो रही है. अदालत में सुनवाई चल रही है. सीबीआई ने जांच की है और इसमें उनकी और मोदी की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा, न्यायिक निर्णय पर कोई प्रतिक्रिया मैं नहीं देता हूं. इतनी प्रमुखता से इन मुद्दों को जगह नहीं देनी चाहिए.

भ्रष्टाचार से समझौता नहीं : नीतीश

बिहार में भाजपा के साथ पुनः गठबंधन के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा, पहले जो महागठबंधन बना था, उस दौरान भी मैंने भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करने की बात कही थी. हमारी प्रतिबद्धता सुशासन के प्रति है, पहले भी थी और आज भी है. जनता की सेवा के लिए हमारे नेतृत्व में जनादेश मिला है. चुनाव आयोग द्वारा आरोपित लोगों के चुनाव नहीं लड़ने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल की सजा पाने वाले लोग पहले से ही चुनाव में भाग लेने से वंचित हैं. चुनाव से अन्य चीजों से संबंधित विचार के लिए संसद है, यह केंद्र का विषय है. अगर इन सब चीजों में राज्य की राय मांगी जायेगी तो उस पर सुझाव देंगे.

बिहार में कानून व्यवस्थामें सुधार : मुख्यमंत्री
बिहार में राजग शासनकाल में कानून व्यवस्था के बदतर होने के विपक्ष के आरोप के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एक लाख की जनसंख्या पर जो अपराध के आंकड़े जारी कियेगये हैं, उसमें बिहार का स्थान 22वां है. स्थिति में सुधार हो रहा है. दहेज हत्या और महिलाओं पर अपराध के मामले में बिहार की स्थिति उतनी अच्छी नहीं चल रही है, इसमें सुधार के लिए बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलाया है.

एनडीए में असंतोष पर ये बोले सीएम

बिहार में राजग में असंतोष की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने इसे नकारते हुए कहा कि हर पार्टी अपने-अपने ढंग से अपनी बात रखती है. अपनी-अपनी राय व्यक्त करते हैं. बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो रिक्त सीटों के लिए आगामी 11 मार्च को होने वाले उपचुनाव में जदयू के हिस्सा नहीं लेने के संबंध में इस दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य की पार्टी इकाई का यह नीतिगत फैसला है कि मौजूदा सदस्य की मृत्यु से रिक्त होने के कारण खाली हुई सीटों के उपचुनाव में हम हिस्सा नहीं लेंगे.

बिहार के अररिया लोकसभा सीट से राजद सांसद रहे मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक रहे मुंद्रिका सिंह यादव और भभुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रहे आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद इन सीटों के रिक्त होने पर गत 9 फरवरी को चुनाव आयोग द्वारा इन सीटों पर आगामी 11 मार्च को उपचुनाव कराये जाने की घोषणा की गयी थी.

अयोध्या विवाद का समाधान आपसी समझौते और बातचीत से संभव
अयोध्या विवाद से संबंधित एक प्रश्न का जवाब देते हुए नीतीश ने कहा, हम लोग शुरू से कहते रहे हैं कि इसका समाधान आपसी समझौते और बातचीत से होना चाहिए और अगर नहीं हो पाता है तो अदालत के फैसले से ही इसका समाधान हो पायेगा. देश में बेरोजगारी से संबंधित सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने कौशल विकास कार्यक्रम चलाया है और रोजगार उपलब्धता के बारे में कहा है. मोदी जी के नेतृत्व में राजग को केंद्र में काम करने का मौका मिला है. वह चार साल से काम कर रहे हैं. अनावश्यक चीजों पर चर्चा नहीं होनी चाहिए, तथ्य और नीतियों पर बात होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें… बिहार उपचुनाव : उम्मीदवारी को लेकर एनडीए में चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस को राजद का झटका

Next Article

Exit mobile version