RSS प्रमुख के सेना बयान पर तेजस्वी का Tweet, कहा- हिम्मत है तो डोकलाम में भेज दे संघियों को, क्यों …

पटना : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के सेना बयान पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएमतेजस्वी यादव नेट्विट कर तीखी प्रतिक्रिया दीहै.तेजस्वी यादव नेट्विटमें लिखा है, मोहन भागवत में हिम्मत है तो डोकलाम में भेज दे संघियों को. क्यों बिल में छुपे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 7:50 PM

पटना : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के सेना बयान पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएमतेजस्वी यादव नेट्विट कर तीखी प्रतिक्रिया दीहै.तेजस्वी यादव नेट्विटमें लिखा है, मोहन भागवत में हिम्मत है तो डोकलाम में भेज दे संघियों को. क्यों बिल में छुपे है? चीनी हमारे देश में घुसे हुए है. पाकिस्तानी प्रतिदिन हमला करते है. सेना और सैनिकों का अपमान बंद कर अपनी निक्कर गैंग को वहां भेजे. थूक के पकौड़े ना उतारे.

तेजस्वी यादव ने अपनेएकअन्य ट्विट मेंआरएसएस परनिशाना साधते हुए लिखा है, किसी एक संघी का नाम बताओ जो सीमा पर शहीद हुआ हो या उसके परिवार से कोई शहीद हुआ हो. सेना का अपमान करना बंद करों. संघियों का देश को आजाद कराने में नहीं गुलाम रखने में योगदान था.

उल्लेखनीय है किसंघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि सेना छह महीने में जितनी मिलिट्री तैयार करेगी, संघ तीन दिन में तैनात कर देगा. अगर कभी देश को जरूरत हो और संविधान इजाजत दे तो स्वयंसेवक मोर्चा संभालेंगे. उन्होंने छह दिवसीय मुजफ्फरपुर यात्रा के अंतिम दिन रविवार की सुबह मुजफ्फरपुर जिला स्कूल मैदान में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए यह बातें कही. मोहन भागवत नेसाथ ही कहा कि देश की विपदा में स्वयंसेवक हर वक्त मौजूद रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version