स्वयं सेवक मन में संवेदना से प्रेरित होकर करते है सेवा : मोहन भागवत
पटना सिटी: मन की संवेदना व स्वयं की प्रेरणा से शुरू होने वाले सेवा कार्य का उत्तरोत्तर विकास होते जाता है. जो मन से लगते है, प्रयास करते है, कमी को पूरा करते है, उनकी सेवा में भावना व संवेदना महत्वपूर्ण हो जाती है. जिससे कार्य उत्कृष्ठता को प्राप्त करता है. उक्त बातें सोमवार की […]
पटना सिटी: मन की संवेदना व स्वयं की प्रेरणा से शुरू होने वाले सेवा कार्य का उत्तरोत्तर विकास होते जाता है. जो मन से लगते है, प्रयास करते है, कमी को पूरा करते है, उनकी सेवा में भावना व संवेदना महत्वपूर्ण हो जाती है. जिससे कार्य उत्कृष्ठता को प्राप्त करता है. उक्त बातें सोमवार की शाम पटनामें बड़ी पहाड़ी स्थित भारत विकास विकलांग अस्पताल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ संचालक डॉ मोहन राव भागवत ने कही.
मोहन भागवत ने कहा कि बड़ी पूंजी वालों द्वारा शुरू किया गया सेवा कार्य व स्वयंसेवक के संकल्प से शुरू होने वाले सेवा कार्य में अंतर है. स्वयं सेवक मन में संवेदना से प्रेरित होकर सेवा करते है, उसके सत्य व संकल्प से समाज के धनी लोगों का सहयोग जुट जाता है.आरएसएस प्रमुख आधुनिक सुविधाओं से युक्त मरीजों के लिए बने वार्ड का लोकपर्ण करने पहुंचे थे. उन्होंने अपने संबोधन में निस्वार्थ व अपनापन के भाव के साथ सेवा कार्य करने के लिए लोगों को प्रेरित किया.
कार्यक्रम डॉ विंदेश्वर पाठक, डॉ एसएस झा, डॉ शाह अद्वैत कृष्ण को सम्मानित किया गया. समारोह में सम्मानित पदम विभूषण डॉ पाठक ने कहा कि मां व परिवार से प्राप्त संस्कार सेवा व सामाजिक जिम्मेवारी को निभाने का मार्ग दिखाता है. लोकापर्ण से पहले अस्पताल में बने स्वर्गीय देवकी नंदन माथुर कक्ष व सोहनी देवी भवंर लाल जैन कक्ष का अवलोकन किया. अतिथियों का स्वागत न्यास के अध्यक्ष देशबंधु गुप्ता व संचालन महासचिव विमल जैन ने की. धन्यवाद ज्ञापन विवेक माथुर ने की. इस मौके पर सिद्धिनाथ सिंह, दत्तात्रेय होसवाले, अभिजीत कश्यप, अमर कसेरा, संजय ड्रोलिया, रेखा कसेरा व निधि माथुर समेत अन्य उपस्थित थे.
आरके सिन्हा के रात्रि भोज में शामिल हुए मोहन भागवत
भाजपा सांसद आरके सिन्हा ने सोमवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया. भोज में राज्य सरकार में भाजपा के कई मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी से लेकर संघ के लोग मौजूद थे. इसमें राजनीतिक रूप से किसी प्रकार की चर्चा से इन्कार किया गया. भोज में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, श्रम मंत्री विजय सिन्हा, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, नितिन नवीन, पटना की मेयर सीता साहू, संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा समेत संघ के पदाधिकारी मौजूद थे.