बिहार : लालू के दामाद राहुल ईडी के निशाने पर, हुई पूछताछ, राबड़ी ने लिया था एक करोड़ का कर्ज!

नयी दिल्ली : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के एक और दामाद राहुल यादव से साेमवार को इडी ने पूछताछ की है. इससे पहले इडी ने राहुल यादव को समन भेजकर उपस्थित होने को कहा था. राजद सांसद व लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती के पति शैलेश से भी इडी पूछताछ कर चुकी है. सूत्राें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 7:30 AM
नयी दिल्ली : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के एक और दामाद राहुल यादव से साेमवार को इडी ने पूछताछ की है. इससे पहले इडी ने राहुल यादव को समन भेजकर उपस्थित होने को कहा था. राजद सांसद व लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती के पति शैलेश से भी इडी पूछताछ कर चुकी है.
सूत्राें का कहना है कि लालू के दूसरे दामाद राहुल यादव से इडी ने घंटो पूछताछ की, जिसमें यह जानना चाहा कि उन्होंने अपनी सास और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी को जो एक करोड़ रुपये दिये थे, वह गिफ्ट थे या लोन?
जैसा कि राबड़ी देवी की ओर से एक करोड़ रुपये लोन के रूप में लेने की बात बतायी गयी है. इडी ने राहुल यादव से यह जानना चाहा कि आखिर एक करोड़ रुपये आये कहां से? उस पैसे के स्रोत की जानकारी भी इडी ने मांगी. इडी टीम ने यह भी जानना चाहा कि इस तरह से उन्होंने और किन लोगों को लोन या गिफ्ट दिया है. जिन लोगों को दिया है उनकी पूरी लिस्ट भी इडी ने मांगी. बताया जा रहा है कि राहुल यादव की ओर से पैसे के स्रोत की पूरी जानकारी दी गयी, लेकिन इडी उससे संतुष्ट नहीं है.
राबड़ी ने लिया था एक करोड़ का कर्ज!
राहुल यादव इडी के निशाने पर तब आये थे, जब राबड़ी देवी के नाम से पटना की विवादित जमीन में राहुल से एक करोड़ रुपये कर्ज लेने की बात सामने आयी थी. तभी से राहुल इडी के रडार पर थे. बीते दिनोंइडी ने राहुल को पूछताछ का समन जारी किया था. जिसके बाद सोमवार को राहुल इडी कार्यालय में पेश हुए. राहुल पूर्व समाजवादी विधायक जितेंद्र यादव के बेटे और लालू की बेटी रागिनी के पति हैं. इससे पहले आयकर विभाग ने दिल्ली से पटना तक लालू प्रसाद के परिवार की कई बेनामी संपत्तियां जब्त की थी.

Next Article

Exit mobile version