दो पशुओं की झुलसने से गयी जान

पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार अब्दुल रहमानपुर मुहल्ले में बीते रविवार की मध्य रात को आग लग गयी. इस घटना में पांच लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. साथ ही दो पशुओं की जलने से मौत हो गयी. अगलगी की खबर पाकर मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने छोटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 9:41 AM
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार अब्दुल रहमानपुर मुहल्ले में बीते रविवार की मध्य रात को आग लग गयी. इस घटना में पांच लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. साथ ही दो पशुओं की जलने से मौत हो गयी. अगलगी की खबर पाकर मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने छोटी यूनिट को अंदर ले जाकर आग बुझाने में कामयाबी पाया.
अगलगी की घटना कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है, संभावना जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से यह घटना घटी होगी. पीड़ित राधे श्याम मेहता ने बताया कि खपरैल के प्याज की चाली वाले कमरे में आग लगी थी. परिवार के सदस्य सो रहे थे, जब मध्य रात को लगभग डेढ़ बजे बाथरूम के लिए उठे, तो देखा कि आग की लपट व धुआ उठ रहा है. इसके बाद तत्काल शोर कर आसपास के लोगों को जुटाया, फिर पुलिस व दमकल कर्मियों को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर कर्मी एक बड़ी व एक छोटी यूनिट लेकर पहुंचे.
इसके बाद आग बुझाने का काम आरंभ किया. फायरकर्मियों ने बताया कि दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने मे सफलता मिली. पीड़ित ने बताया कि अगलगी की इस घटना में दो गाय की जलकर मौत हो गयी. जबकि पंप, फीटर, मोटर, पाइप, खेतों में छिड़काव करने वाले मशीन, प्याज रखने वाले सैकड़ों बंडल बोरा व लकड़ी की बनी चाली समेत लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति जल गये. इतना ही नहीं पीड़ित ने बताया कि आग की लपटे मकान में बने बैठका गेस्ट रूम तक पहुंच गयी थी. इस कारण वहां रखे सोफा सेट व अन्य सामान भी जल गये. फिलहाल आग की लपटों से अफरातफरी मच गयी थी.,स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुटे थे.

Next Article

Exit mobile version