पिस्तौल व 12 गोली के साथ दो युवक गिरफ्तार
दानापुर. शाहपुर पुलिस ने रविवार की रात उसरी बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान नशे में बाइक सवार पप्पू सिंह व संजीव शर्मा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पप्पू व संजीव की तलाशी के दौरान संजीव के कमर से एक पिस्तौल व 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार पप्पू व संजीव का अपराधिक […]
दानापुर. शाहपुर पुलिस ने रविवार की रात उसरी बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान नशे में बाइक सवार पप्पू सिंह व संजीव शर्मा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पप्पू व संजीव की तलाशी के दौरान संजीव के कमर से एक पिस्तौल व 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
गिरफ्तार पप्पू व संजीव का अपराधिक इतिहास के बारे में नौबतपुर पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि रविवार की रात उसरी बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को नशे में पकड़ा गया. तलाशी के दौरान संजीव के पास से एक पिस्तौल व 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. श्री यादव ने बताया कि गिरफ्तार पप्पू व संजीव नौबतपुर के अजमा का मूल निवासी है. दोनों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि नौबतपुर से शिवाला मोड़ होते हुए रूपसपुर जा रहा था और ईंट भट्टा का कारोबार करने की बात बतायी है. गिरफ्तार पप्पू व संजीव के अापराधिक इतिहास को खंगाल जा रहा है.