पटना : बिहार में लोकसभा की एक सीट और विधानसभा की दो सीट के लिए होनेवाले उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके साथ ही तीनों जिलों में आदर्श आचार संहिता भी आज से लागू हो गयी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद व भभुआ विधानसभा सीटों पर नामांकन के आदेश जारी कर दिये हैं. उपचुनाव के लिए नामांकन की घोषणा होते ही सभी पार्टियों में अपने-अपने उम्मीदवार उतारने को लेकर गहमागहमी बढ़ गयी है.
मालूम हो कि उपचुनाव के लिए 11 मार्च को मतदान और 14 मार्च को मतगणना की तारीख तय की गयी है.अधिसूचना के मुताबिक, 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं, नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 23 फरवरी तय की गयी है.