पटना : बिहार में अररिया लोकसभा समेत जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीट के लिए होनेवाले उपचुनाव को लेकर राजद कोर कमेटी की बैठक राबड़ी की अध्यक्षता में 10 सर्कुलर रोड स्थित उनके आवास पर मंथन शुरू हो गया है. इस बैठक में राबड़ी देवी के साथ-साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता रामचंद्र पूर्वे, जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव समेत कोर कमेटी के कई सदस्य मौजूद हैं. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी में बैठक कर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रदेश कांग्रेस को दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि उपचुनाव में सीटों को लेकर अगर कोई बात करनी है, तो कांग्रेस को आकर बात करनी चाहिए. मालूम हो कि तेजस्वी यादव ”संविधान बचाओ, न्याय यात्रा” को लेकर बिहार भ्रमण पर निकले हैं. वहीं,राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में झारखंड की राजधानी रांची स्थित होटवार जेल में अभी बंद होने के कारण बैठक में भाग नहीं ले पा रहे हैं.
राबड़ी देवी की अध्यक्षता में राजद के संसदीय बोर्ड की बैठक और अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में प्रदेश राजद की बैठक बुलायी गयी है. संसदीय बोर्ड अररिया लोकसभा सीट और प्रदेश राजद की बैठक में जहानाबाद और भभुआ विधानसभा की सीटों पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर मंथन किया जायेगा. साथ ही बैठक में पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नाम का चयन करेंगे. साथ ही पार्टी के उम्मीदवारों के चयनित नामों और फैसलों से पार्टी के मुखिया को अवगत करायेंगे.