27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव : अब भभुआ विधानसभा सीट पर प्रत्याशी उतारने को लेकर महागठबंधन में विवाद

पटना : बिहार में होनेवाले अररिया लोकसभा समेत जहानाबाद और भभुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में विवाद शुरू हो गया है. चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने के बाद इन सीटों पर अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को उतारने की कवायद भी शुरू हो गयी है. एक ओर जहां लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी […]

पटना : बिहार में होनेवाले अररिया लोकसभा समेत जहानाबाद और भभुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में विवाद शुरू हो गया है. चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने के बाद इन सीटों पर अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को उतारने की कवायद भी शुरू हो गयी है. एक ओर जहां लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पार्टी की कमान संभालते हुए पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुलायी है. संभावना जतायी जा रही है कि बैठक में उपचुनाव को लेकर मैदान में उतारने के लिए प्रत्याशी के नाम का चयन कर लिया जायेगा. मालूम हो कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पार्टी नेता तेजस्वी यादव पूर्व में ही तीनों सीटों पर राजद के उम्मीदवार उतारने की बात कह चुके हैं. मंगलवार को भी 10, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर बुलायी गयी बैठक में राबड़ी देवी ने भी सहयोगी पार्टी को कहा है कि अगर वह अपने उम्मीदवार मैदान में उतारना चाहती है, तो आये और आकर बात करे.

वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा है कि कांग्रेस हर हाल में भभुआ विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी. जबकि, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने राजद पर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि कांग्रेस किसी की दया का मोहताज नहीं है. मालूम हो कि कांग्रेस आलाकमान ने भभुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा के लिए प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी को दिल्ली बुलाया है. मालूम हो कि एनडीए की सहयोगी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) और रालोसपा ने जहानाबाद विधानसभा सीट के दावेदारी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें