पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव पर एक बार फिर उनकी न्याय यात्रा को लेकर जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने हमला बोला है. नीरज कुमार ने कहा है कि अभी तक आपकी माता जी श्रीमती राबड़ी देवी जी ने राजद के शासनकाल के मांगे गये कामकाज का हिसाब नहीं दिया. यही कारण है कि आपके अररिया दौरे के दौरान यह आंकड़ा आपको बताना पड़ रहा है. अब तथ्यों को स्वीकार करें.
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव की न्याय यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि दागी तेजस्वी यादव जी अपनी कथित न्याय यात्रा के क्रम में तीन जिला होते हुए आज अररिया पहुंचेंगे, परंतु अभी तक उन्होंने तथ्यों के साथ कोई बात नहीं की. जद (यू) का मानना है कि लोकतंत्र में सरकारें आयेंगी, जायेंगी परंतु लोगों की भलाई होनी चाहिए. यही कारण है कि जद (यू) समाज तोड़ने नहीं समाज के विकास की बात करती है. आप याद कीजिए तेजस्वी जी, कि कहीं अब तक आपने विकास की चर्चा तक नहीं की है. आपको भी इसका डर सताता है.
दागी तेजस्वी जी, अररिया में भी राजद के विकास का रिकार्ड वर्तमान नीतीश कुमार के मुख्यमंत्रित्व काल के सामने कहीं नहीं ठहरता. अररिया जिले में नीतीश जी के शासनकाल में 10.19 करोड रुपये की लागत से 81 कब्रिस्तानों की घेरांबदी करवाई गयी है, जबकि राजद के शासनकाल में तो केवल बेनामी संपत्ति बनाने का खेल चल रहा था.यही नहीं, अररिया जिले में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के शिक्षा के लिए विशेष ध्यान दिया गया. यहां 164 मदरसों (2015-16) में 47,947 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. यहां के बच्चों में शिक्षा के प्रति दिलचस्पी जगाने के लिए अब तक 47,435 अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को सरकार द्वारा वजीफा दिया जा चुका है.
दागी युवराज तेजस्वी जी, आप हकीकत को कब तक झुठलाइएगा. अब आज का बिहार बदल चुका है, अब यहां के लोग विकास से वाकिफ हो चुके हैं. अब यहां के लोग ’लालटेन’ नहीं बिजली की बातें करते हैं. राजद की सरकार ने इस अररिया जिले के लिए क्या किया था? यह भी बताइए. अररिया जिले में पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत 5,59,933 विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाया जा चुका है.
नीरज कुमार ने लिखा है कि अररिया में शिक्षा के क्षेत्र में कितना व्यापक बदलाव हुआ है, यह आप कल्पना भी नहीं कर सकते. अररिया जिले में 2005-06 में कुल स्कूलों की संख्या जहां 1,164 और शिक्षकों की संख्या 4,620 थी, वहीं 2015-16 में स्कूलों की संख्या बढ़कर 2,320 व शिक्षकों की संख्या 11,400 तक पहुंच गयी है. इसी तरह स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या जहां 2005-2006 में जहां 3,09,711 थी, वहीं 2015-16 में इस संख्या में करीब 55 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयीहै और यह संख्या बढ़कर 6,93,900 हो गयी यही नहीं, 36 मध्य विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय बनाया गया तथा 30 उत्क्रमिक उच्च विद्यालय बनाये गये.
उन्होंने कहा है कि आंकड़े बताते हैं कि दागी युवराज तेजस्वी जी की राजद के शासनकाल की तुलना में नीतीश कुमार जी के मुख्यमंत्रित्व काल में अररिया जिले में जहां डकैती के मामलों में 62 फीसदी की कमी आई है वहीं हत्या के मामलों में 15 प्रतिशत, दुष्कर्म के मामलों में नौ प्रतिशत, बैंक डकैती के मामलों में 40 फीसदी तथा सड़क डकैती के मामलों में 42 प्रतिशत की गिरावट आयी है.
नीरज ने तेजस्वी को याद दिलाते हुए लिखा है कि यात्रा के क्रम में सड़कों में आया सुधार आपको भी नजर आ रहा होगा. नीतीश जी के कार्यकाल में अररिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 2,895 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसमें 2,276 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इसी तरह 2,095 किलोमीटर पथ प्रस्तावित हैं. ’दागी’ तेजस्वी जी, आप सत्ता पाने की छटपटाहट में अपने पिता को भी भूल गये हैं. तेजस्वी जी, आखिर आपके पिता की गलती केवल यही नहीं थी, कि उन्होंने आपके लिए नाजायज तरीके से संपत्ति जमा की. परंतु क्या आपका दायित्व नहीं कि उन्हें जेल से बाहर लाने की कोशिश की जाये?
यह भी पढ़ें-
बिहार : उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी, अररिया, जहानाबाद और भभुआ में आदर्श आचार संहिता लागू