बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का बड़ा बयान, कांग्रेस अब राजद को अपनी ताकत दिखायेगी…
पटना : बिहार में उपचुनाव को लेकर सीट बंटवारे की कवायद पर चर्चा शुरू हो गयी है और इसी बीच सहयोगी दलों की आपस में खींचतान भी सामने आने लगी है. स्थिति यह हो गयी है कि राजद और कांग्रेस के नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने […]
पटना : बिहार में उपचुनाव को लेकर सीट बंटवारे की कवायद पर चर्चा शुरू हो गयी है और इसी बीच सहयोगी दलों की आपस में खींचतान भी सामने आने लगी है. स्थिति यह हो गयी है कि राजद और कांग्रेस के नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने यहां तक कह दिया है कि राजद अगर भभुआ सीट पर अपने उम्मीदवार खड़ा करता है, तो भी कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. सदानंद सिंह ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में यहां तक दावा कर दिया कि कांग्रेस अब राजद को अपनी ताकत दिखायेगी.
उन्होंने बातचीत में कहा कि दूसरे दल क्या निर्णय करते हैं, इस बात पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस स्थिति में है कि भभुआ सीट पर राजद के उम्मीदवार के मैदान में होने के बावजूद कांग्रेस विजयी होगी. उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि सीट बंटवारे पर कोई दल एक तरफा निर्णय ले यह गठबंधन धर्म नहीं हो सकता. राजद अगर अपनी जीद पर अड़ा रहता है, तो मैं पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से कहना चाहता हूं कि आप पार्टी का सिंबल दीजिए, इस बार अपनी-अपनी ताकत की आजमाइश हो ही जाये.
उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और हाल के दिनों में पार्टी में अलग-थलग पड़े पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस सिर्फ भभुआ ही नहीं अररिया लोकसभा सीट से भी अपना उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस का जनाधार है. कांग्रेस को सीटें मिलनी चाहिए. मैं कहता हूं कि अररिया लोकसभा सीट भी कांग्रेस को मिलनी चाहिए. राष्ट्रीय स्तर बीजेपी के खिलाफ बड़ी मुहिम को कांग्रेस ताकत दे रही है. कांग्रेस के अररिया सीट जीतती है तो इसका पूरे देश में संदेश जाएगा.
इससे पूर्व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की गैर मौजूदगी में बैठक कर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रदेश कांग्रेस को दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि उपचुनाव में सीटों को लेकर अगर कोई बात करनी है, तो कांग्रेस को आकर बात करनी चाहिए. मालूम हो कि तेजस्वी यादव ”संविधान बचाओ, न्याय यात्रा” को लेकर बिहार भ्रमण पर निकले हैं. वहीं, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में झारखंड की राजधानी रांची स्थित होटवार जेल में अभी बंद होने के कारण बैठक में भाग नहीं ले पा रहे हैं.
राबड़ी देवी की अध्यक्षता में राजद के संसदीय बोर्ड की बैठक और अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में प्रदेश राजद की बैठक बुलायी गयी है. संसदीय बोर्ड अररिया लोकसभा सीट और प्रदेश राजद की बैठक में जहानाबाद और भभुआ विधानसभा की सीटों पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर मंथन किया जायेगा. साथ ही बैठक में पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नाम का चयन करेंगे. साथ ही पार्टी के उम्मीदवारों के चयनित नामों और फैसलों से पार्टी के मुखिया को अवगत करायेंगे.
यह भी पढ़ें-
बिहार उपचुनाव : राबड़ी की अध्यक्षता में राजद कोर कमेटी का मंथन शुरू, कांग्रेस को दिया ये जवाब