बिह‍ार : राजद और कांग्रेस की यारी अब बीमारी बनी : मंगल पांडेय

पटना : उपचुनाव में राजद के एकतरफा निर्णय के खिलाफ कांग्रेस के भभुआ सीट से प्रत्याशी उतारने की घोषणा करने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की यारी अब बीमारी का रूप लेने लगी है. महागठबंधन की एकता का आलम यह है कि एक ओर जहां पूर्व मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 6:56 AM
पटना : उपचुनाव में राजद के एकतरफा निर्णय के खिलाफ कांग्रेस के भभुआ सीट से प्रत्याशी उतारने की घोषणा करने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की यारी अब बीमारी का रूप लेने लगी है.
महागठबंधन की एकता का आलम यह है कि एक ओर जहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में बैठक कर राजद उम्मीदवारों का चयन कर रहा था तो दूसरी ओर कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह की चेतावनी से महाठबंधन का बंधन ढीला पड़ने लगा है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कल तक राजग को झांकी दिखाने वाले राजद नेताओं को कांग्रेस ने उपचुनाव के बहाने ही औकात बतानी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने फिल्म की पूरी पटकथा तैयार कर ली है, अब सिर्फ रिलीज होना बाकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भभुआ सीट को न सिर्फ पारंपरिक सीट बताया है बल्कि आलाकमान से बात कर किसी भी परिस्थिति में प्रत्याशी उतारने पर अडिग है.

Next Article

Exit mobile version