11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मुंगेर में खुलेगा फॉरेस्ट्री कॉलेज : सुशील मोदी

पटना : बिहार के मुंगेर में पहले फॉरेस्ट्री कॉलेज खुलेगा. इसकी घोषणा उपमुख्यमंत्री सह वन पर्यावरण मंत्री सुशील मोदी ने की है. कृषि वानिकी समागम पर उन्होंने कहा कि मुंगेर में वानिकी कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है. वहीं सरकार एग्रो फॉरेस्ट्री पर नीति बनाना चहाती है. ऐसी नीति देश के किसी भी राज्य […]

पटना : बिहार के मुंगेर में पहले फॉरेस्ट्री कॉलेज खुलेगा. इसकी घोषणा उपमुख्यमंत्री सह वन पर्यावरण मंत्री सुशील मोदी ने की है. कृषि वानिकी समागम पर उन्होंने कहा कि मुंगेर में वानिकी कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है. वहीं सरकार एग्रो फॉरेस्ट्री पर नीति बनाना चहाती है.
ऐसी नीति देश के किसी भी राज्य में नहीं है. इसके लिए 12 अधिकारियों की एक टीम बनायी गयी है, जो दूसरे राज्यों को दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट देगी. इसके बाद अगले तीन महीने में पॉलिसी को लागू कर दिया जायेगा. बिहार में बांस का टिश्यू कल्चर शुरू हुआ है. भागलपुर के बाद अब सुपौल में भी इसको लेकर लैब बनेगा.
बिहार में अब औषधीय व सुगंधित पौधों को प्रोत्साहित किया जायेगा. इसके लिए लखनऊ की संस्था से एमओयू किया गया है. मोदी ने कहा कि पोर्टल के जरिये ई-फॉरेस्ट मंडी तैयार किया गया है. इसमें लकड़ी का मूल्य बता सकते हैं, खरीदार उसे खरीद सकते हैं. उन्होंने प्रति पौधे की देखभाल के लिए तीन सालों में 10 रुपये, 10 रुपये और 15 रुपये दिये जाने की भी बात कही.
बांस बेच कर आमदनी बढ़ा सकते हैं किसान : राजीव रंजन : जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि किसान बांच बेच कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. यह चार से पांच सालों में तैयार हो जाता है. किसान परंपरागत खेती के साथ-साथ इस क्षेत्र में ध्यान दे सकते हैं. कृषि के अलावा कई जमीन बेकार पड़ी रहती है, जिसमें ऐसे पेड़ लगाये जा सकते हैं. कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि कृषि के लिए वन होना जरूरी है. किसान खेतों में मेड़ के किनारे पौधा लगाये. इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी.
किसान हुए सम्मानित
कृषि वानिकी समागम में राज्य भर के 128 किसानों को उत्कृष्ट काम के लिए सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेतिया के विजय कुमार पांडेय, भागलपुर के सौरभ कुमार, सीवान के मो हामिद खां, कैमूर के मुन्ना सिंह पटेल और परमानंद कुमार सिंह को शाॅल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें