अहमदाबाद व मुंबई से होली स्पेशल ट्रेन, लगायेगी एक फेरा, चलेगी बांद्रा-पटना-बांद्रा स्पेशल भी

पटना : होली में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है और नियमित ट्रेनों में बर्थ मिलना मुश्किल हो जाता है. रेल यात्रियों को होली के दौरान आने-जाने में दिक्कत नहीं हो और आराम से बर्थ मिले, इसको लेकर अहमदाबाद व मुंबई से एक-एक फेरा होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 7:15 AM
पटना : होली में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है और नियमित ट्रेनों में बर्थ मिलना मुश्किल हो जाता है. रेल यात्रियों को होली के दौरान आने-जाने में दिक्कत नहीं हो और आराम से बर्थ मिले, इसको लेकर अहमदाबाद व मुंबई से एक-एक फेरा होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जिसमें यात्रियों को स्पेशल किराया भी देना होगा. गौरतलब है कि नियमित ट्रेनों के स्लीपर का किराया 640 रुपये है, जबकि होली स्पेशल ट्रेन के स्लीपर कोच का किराया 935 रुपये तय की गयी है.
बांद्रा-पटना-बांद्रा स्पेशल
ट्रेन संख्या 09011 बांद्रा-पटना सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन मुंबई के बांद्रा टर्मिनल से 27 फरवरी को दिन के 3:25 बजे खुलेगी और एक मार्च को दिन के 3:00 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 09012 पटना-बांद्रा स्पेशल तीन मार्च को पटना जंक्शन से रात्रि 11:10 बजे खुलेगी और बांद्रा स्टेशन पांच मार्च को दोपहर 12:25 बजे पहुंचेगी.
अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद
ट्रेन संख्या 09421 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अहमदाबाद स्टेशन से 26 फरवरी को रात्रि 11:25 बजे खुलेगी और 28 फरवरी की सुबह 8:45 बजे पहुंचगी. वहीं, ट्रेन संख्या 09422 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पटना जंक्शन से 28 फरवरी को दिन के 11:35 बजे खुलेगी और एक मार्च को शाम 7:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version