बिहार : राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद का अंतिम संस्कार, रोया पूरा गांव, किया गम व गुस्से का इजहार
खगड़िया : शहीद आर्मी के जवान किशोर कुमार मुन्ना का मंगलवार को चौथम प्रखंड स्थित उनके गांव ब्रह्मा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद मुन्ना के बड़े भाई डॉ अविनाश में उन्हें मुखाग्नि दी. राज्य सरकार की ओर 11 लाख का चेक डीएम ने शहीद के पिता को सौंपा. इससे पहले […]
खगड़िया : शहीद आर्मी के जवान किशोर कुमार मुन्ना का मंगलवार को चौथम प्रखंड स्थित उनके गांव ब्रह्मा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद मुन्ना के बड़े भाई डॉ अविनाश में उन्हें मुखाग्नि दी. राज्य सरकार की ओर 11 लाख का चेक डीएम ने शहीद के पिता को सौंपा.
इससे पहले विशेष विमान से पटना, फिर सड़क मार्ग से शहीद का शव उनके गांव खगड़िया के चौथम स्थित ब्रह्मा लाया गया. मंगलवार दोपहर करीब 12 :30 बजे शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा, जहां हजारों लोगों की भीड़ दर्शन के लिए पहले से मौजूद थी. इंडियन आर्मी के अधिकारी के नेतृत्व में जवानों ने किशोर कुमार मुन्ना का पार्थिव शरीर ताबूत से निकाल कर दर्शन के लिए रखा, जहां हजारों नम आंखों ने उनकी वीरता का गुणगान किया.
इस दौरान मां तुलो देवी, बहन विनीता देवी सहित परिजनों के चीत्कार से हर आंख नम हो गयी. इसके बाद शहीद की अंतिम यात्रा निकाली गयी जिसमें अधिकारी से लेकर हजारों आमलोग शामिल हुए.लोगों की आंखों में जहां शहीद के प्रति आदर भाव था वहीं पाकिस्तान के प्रति जबर्दस्त गुस्सा देखा गया.गांव में भ्रमण करते हुए शहीद के पार्थिव शरीर को उनके घर के पास ही खेत में लाया गया, जहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
राज्यपाल, सीएम व विस अध्यक्ष मर्माहत
पटना : राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने श्रीनगर के करननगर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवान किशोर कुमार मुन्ना और सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन के कांस्टेबल पीरो के रहनेवाले मोजाहिद खान की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.
राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि देश मोजाहिद खान की वीरता और शहादत को बराबर याद रखेगा. इधर, सीएम ने कहा कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. उन्होंने इस वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की. उन्होंने कहा है कि शहीद जवानों के निकटतम आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से अनुग्रह अनुदान दिया जायेगा.साथ ही शहीद जवान मोजाहिद खान का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा.