बिहार : हुआ खुलासा, सीवान के सांसद की ओर से कंपनी को सोलर का काम देने की हुई पैरवी
सीवान : भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव की ओर से एक कंपनी को सोलर लाइट लगाने की पैरवी की गयी. इसके लिए सांसद ने अपने लेटर पैड पर जिला योजना अधिकारी को पत्र लिखा है. आरटीअाई में इसका खुलासा होने के बाद अब सांसद भी इसे स्वीकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि संबंधित कंपनी […]
सीवान : भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव की ओर से एक कंपनी को सोलर लाइट लगाने की पैरवी की गयी. इसके लिए सांसद ने अपने लेटर पैड पर जिला योजना अधिकारी को पत्र लिखा है. आरटीअाई में इसका खुलासा होने के बाद अब सांसद भी इसे स्वीकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि संबंधित कंपनी पूरे जिले में सोलर लाइट लगाने का काम कर रही है, इस कारण से मेरी ओर से उसे काम देने के लिए पत्र लिखा गया है.
इससे पहले सांसद ने सोलर लाइट लगाने वाली कंपनी से उनका किसी तरह का संबंध पाये जाने पर इस्तीफा देने की बात कही थी. यूपी के इलाहाबाद स्थित मेसर्स राज एनर्जी एवं कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को सांसद की ओर से सोलर लाइट लगाने की अनुशंसा की गयी थी. इसका खुलासा जिला योजना को भेजे गये पत्र के माध्यम से हुआ है. वहीं राजन कुमार यादव के सूचना के अधिकार के तहत मांगे गये विवरण में जिला योजना पदाधिकारी ने बताया गया है कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंर्तगत 2014-16 में 1520 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी हैं.
इस पर 646 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. प्रति सोलर स्ट्रीट लाइट पर 42500 रुपये खर्च किये गये हैं. सांसद ओमप्रकाश यादव द्वारा जिला योजना पदाधिकारी को राज एनर्जी एवं कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में लिखे गये दो पत्र उपलब्ध कराये गये हैं. 19 मार्च, 2016 को सांसद ओमप्रकाश यादव ने जिला योजना पदाधिकारी को पत्र लिखा है कि यह कार्य इसी एजेंसी से करायी जाये. साथ ही 18 मई को सांसद लिखते हैं, मैं राज एनर्जी एवं कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किये गये गुणवत्तापूर्ण कार्य से पूर्णत: संतुष्ट हूं. अत: इसको पूरी राशि का भुगतान अविलंब किया जाये.
गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी सोशल मीडिया पर सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव के खिलाफ एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में बताया जा रहा था कि दूसरे प्रदेशों में उनकी सोलर कंपनी है. उसी कंपनी से उनके क्षेत्रों में सोलर की सप्लाई की जा रही है. यही सोलर उनके सांसद मद से लगाये जा रहे हैं.
वीडियो के वायरल होने के बाद से जिले में तरह-तरह की चर्चा थी, जिसके बाद सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा था कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वह एक साजिश के तहत कुछ लोगों द्वारा उनके खिलाफ किया गया है. ऐसी उनकी कोई भी कंपनी नहीं है. सांसद ने कहा कि अगर कोई भी उनकी या उनके किसी संबंधी की कंपनी सिद्ध कर दे तो वे उसी दिन राजनीति से संन्यास ले लेंगे. लेकिन राजन कुमार यादव द्वारा मांगी गयी आरटीआई व जिला योजना पदाधिकारी के पत्र पर लगातार इस कंपनी अनुशंसा से यह बात तो स्पष्ट हो ही रही है कि इस कंपनी से सांसद की काफी नजदीकी है.
काम से संतुष्ट हो भुगतान की बात कही : अोमप्रकाश
इस संबंध में पूछने पर सांसद ओमप्रकाश यादव ने बताया कि जिले में करोड़ों खर्च करने का मद है. इस मद से सड़क निर्माण, सोलर लाइट लगाना सहित अन्य विकास कार्य कराया जाता है. जहां तक राज एनर्जी एवं कंट्रक्शन कंपनी की तो उसका टेंडर पूरे जिले में है जो सोलर लगाने का कार्य करती है. मेरे मद से दी गयी सोलर लाइटें इसी कंपनी ने लगायी गयी हैं. मैंने कार्य से संतुष्ट होकर भुगतान की बात कही है. मेरा उससे कोई संबंध नहीं है.