ऑक्सीजन प्लांट में गिर गया पत्थर, बच गयी पाइपलाइन
पीएमसीएच में फैलायी ऑक्सीजन के सिलिंडर के फटने की अफवाह पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि ऑक्सीजन प्लांट में बड़ा पत्थर गिर गया. आनन-फानन में पीएमसीएच के जिम्मेदार अधिकारी प्लांट के पास पहुंचे. मामले की पड़ताल में जुट गये. गनीमत था पत्थर से […]
पीएमसीएच में फैलायी ऑक्सीजन के सिलिंडर के फटने की अफवाह
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि ऑक्सीजन प्लांट में बड़ा पत्थर गिर गया. आनन-फानन में पीएमसीएच के जिम्मेदार अधिकारी प्लांट के पास पहुंचे. मामले की पड़ताल में जुट गये. गनीमत था पत्थर से पाइप लाइन नहीं फटी थी, अगर पाइप में थोड़ी बहुत भी लीकेज आती, तो मरीजों की जान जोखिम में पड़ जाती. इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधीक्षक डॉ दीपक टंडन व इमरजेंसी इंचार्ज अभिजीत सिंह देर रात पाइप को ठीक कराने में लगे रहे.
क्या है मामला : इमरजेंसी वार्ड में कंट्रक्शन का काम किया जा रहा है. ऐसे में इमरजेंसी वार्ड के पीछे लगे ऑक्सीजन के मेन प्लांट में एक पत्थर का बड़ा टुकड़ा गिर गया. पत्थर का टुकड़ा सीधे मेन पाइप लाइन पर गिरा, इससे पाइपलाइन दब गयी, जिस पाइप पर टुकड़ा गिरा, उससे ही इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई होती है. इमरजेंसी वार्ड में सिलिंडर के अलावा ऑक्सीजन पाइपलाइन से भी मरीजों को ऑक्सीजन दी जाती है. ऑक्सीजन प्लांट में पत्थर गिरने और पाइपलाइन दब जाने की खबर जैसे ही अस्पताल में भर्ती मरीज और डॉक्टरों को मिली तो हड़कंप मच गया. पीएमसीएच में दोपहर तक ऑक्सीजन सिलिंडर फटने की अफवाह उड़ी. यह मामला स्वास्थ्य विभाग तक पहुंच गया. विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ने सीधे अधीक्षक व प्रिंसिपल को फोन किया और मामले की जानकारी मांगी. अधिकारियों ने ऑक्सीजन सिलिंडर फटने को अफवाह बताया और मामले की सही सूचना दी गयी
.
क्या कहते हैं अधिकारी
सिलिंडर फटने की खबर पूरी तरह से झूठी है. इमरजेंसी वार्ड में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. ऊपरी मंजिल पर मजदूर तोड़फोड़ कर रहे थे. इस दौरान एक पत्थर का टुकड़ा ऑक्सीजन पाइपलाइन में गिर गया, हालांकि इससे पाइपलाइन व ऑक्सीजन की सप्लाई में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई. मैं तुरंत मौके पर पहुंच गया और मरम्मत टीम के साथ पाइपलाइन को दुरुस्त कराया.
-डॉ दीपक टंडन, अधीक्षक पीएमसीएच