”कचरा उठाते नहीं तो चार्ज कैसा” वसूली किये बिना लौटी निगम टीम

पटना : नगर निगम के बांकीपुर अंचल से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर रही निजी एजेंसी निश्का के प्रतिनिधि को नाला रोड से बिना यूजर चार्ज वसूले लौटना पड़ा. दरअसल वहां के दुकानदारों ने यूजर चार्ज का ये कहते हुए विरोध किया कि जब तक हमारी दुकानों का कचरा नहीं उठाया जायेगा तब तक इस तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 8:09 AM
पटना : नगर निगम के बांकीपुर अंचल से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर रही निजी एजेंसी निश्का के प्रतिनिधि को नाला रोड से बिना यूजर चार्ज वसूले लौटना पड़ा. दरअसल वहां के दुकानदारों ने यूजर चार्ज का ये कहते हुए विरोध किया कि जब तक हमारी दुकानों का कचरा नहीं उठाया जायेगा तब तक इस तरह का चार्ज नहीं दिया जायेगा. इसको लेकर दुकादनारों ने हंगामा भी किया. हाथापाई की नौबत तक आ गयी. मंगलवार को यूजर चार्ज के विरोध में नाला रोड दुकानदार संघ के बैनर तले दर्जनों दुकानदार दुकान बंद कर मंदिर के समीप एकत्रित हुए. प्रदर्शन शुरू कर दिया. नाला रोड जाम होने से यातायात बाधित हो गया.
करीब एक घंटे तक माहौल गरम रहा. जाम की सूचना पर कदमकुआं थाना के इंस्पेक्टर और बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अब्दुल हमीद पहुंचे. प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों का आरोप था कि एजेंसी कचरा कलेक्शन किये बिना ही यूजर चार्ज मांग रही है. हमारी दुकानों से कचरा नहीं निकलता है और सड़कों से कचरा उठाव व झाड़ू लगाने को लेकर होल्डिंग टैक्स दे रहे हैं. बावजूद अलग से यूजर चार्ज मांगा जा रहा है. बीते सोमवार को भी दुकानदार अौर एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ हाथापाई हुई थी जिसके बाद एजेंसी प्रतिनिधि बिना यूजर चार्ज वसूल किये वापस लौट गये थे.

Next Article

Exit mobile version