16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद के परिजनों ने मुआवजा लेने से किया इनकार, कहा- शराब पीकर नहीं मरा है मेरा भाई, देश के लिए हुआ कुर्बान

भोजपुर : श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में शहीद बिहार के भोजपुर जिले के पीरो गांव के सीआरपीएफ जवान मोजाहिद के परिजनों ने पांच लाख रुपये का मुआवजा लेने से इनकार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक शहीद के भाई ने स्थानीय मीडिया को यह बयान दिया है कि मेरा भाई शराब पीकर नहीं मरा, […]

भोजपुर : श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में शहीद बिहार के भोजपुर जिले के पीरो गांव के सीआरपीएफ जवान मोजाहिद के परिजनों ने पांच लाख रुपये का मुआवजा लेने से इनकार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक शहीद के भाई ने स्थानीय मीडिया को यह बयान दिया है कि मेरा भाई शराब पीकर नहीं मरा, बल्कि देश के लिए शहीद हुआ है. मोजाहिद के परिजनों का कहना है कि यह शहादत के साथ मजाक नहीं है, तो और क्या है ? उन्होंने कहा कि जानकारी होने के बाद न कोई मंत्री, न सांसद मिलने के लिए पहुंचे हैं. उनका कहना है कि सरकार उचित मुआवजा दे, मृतक की मां को पेंशन दे और शहीद के एक भाई को सेना में नौकरी दे, ताकि वह देश के दुश्मनों से लोहा ले सके. शहीद हुए जवान मो. मोजाहिद का पार्थिव शरीर उसके गांव पीरो पहुंचा, जहां भारी संख्या में मौजूद लोगों की आंखें शहीद को सुपुर्दे खाक देखते हुए काफी नम थीं.

स्थानीय संवाददाता के मुताबिक जिले के जिलाधिकारी की ओर से सैनिक कल्याण कोष की एक चिट्ठी के साथ पांच लाख रुपये का चेक परिजनों को देने के लिए आया है, लेकिन वह लेने से मना कर रहे हैं. स्थानीय संवाददाता संतोष ने बताया कि परिजनों को समझाने-बुझाने में सीओ लगे हुए हैं, लेकिन वे लोग अभी मानने को तैयार नहीं हैं. मीडियासे बातचीत करते हुए परिजनों ने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री, या बिहार सरकार के मंत्री या फिर जिले के सांसद, जो खुद एक आइएएस अधिकारी हैं. वह भी यहां नहीं आये हैं. जिला प्रशासन का कोई बड़ा पदाधिकारी नहीं आया. सिर्फ अनुमंडल स्तर के कुछ अधिकारी यहां पहुंचे हुए हैं.

इससे पूर्व श्रीनगर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियो से लोहा लेते हुए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले सीआरपीएफ 49 बटालियन के जवान मो मुजाहिद खान की शहादत पर पीरो वासियों का सीना फक्र से दोगुना हो गया है. मंगलवार देर शाम पीरो का युवा वर्ग सड़कों पर उतर आया था. हाथ में देश की आन, बान व शान का प्रतीक तिरंगा लिए हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे स्थानीय युवाओं ने जब तक सूरज चांद रहेगा, मुजाहीद तेरा नाम रहेगा, के नारे से लोगों में गर्मजोशी पैदा कर दी थी. सैकड़ों की संख्या स्थानीय युवक जब तिरंगा के साथ कैंडल लेकर सड़कों पर निकले तो शहर का हर शख्स काम छोड़कर अपने वीर सपूत को नमन करने सड़क पर आ गया और इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद और शहीद मोजाहिद अमर रहे के नारों की गूंज हर ओर थी.

बड़े भाई इम्तेयाज ने कहा कि उन्हें अपने छोटे भाई की शहादत पर गर्व है, लेकिन शहादत कब तक यू ही बेकार जाती रहेगी. उन्होंने कहा कि केवल मेरे भाई की ही नहीं, बल्कि हर उस शहीद की शहादत का बदला चाहिए जो पाकिस्तान की कायराना हरकतों के शिकार हुए है. उन्होंने सरकार से कड़ा फैसला लेने की मांग करते हुए कहा कि रोज-रोज होने वाली इन कायराना हरकतों से देश को छुटकारा चाहिए.

यह भी पढ़ें-
भोजपुर : बिहार की माटी के लाल मुजाहिद को अंतिम सलामी को उमड़ा जन सैलाब, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें