बिहार उपचुनाव : जहानाबाद की उम्मीदवारी को लेकर मांझी को किया गया अधिकृत
पटना : बिहार में होनेवाले उपचुनाव को लेकर हिंदुस्तान अवाम मोरचा हम कोर कमिटी की आज अहम बैठकबुलायीगयी. बैठक में जहानाबाद सीट की उम्मीदवारी को लेकर बिहार के पूर्व सीएम एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को अधिकृत किया गया है. जिसके बाद जहानाबाद की उम्मीदवारी को लेकर जीतन राम मांझी अंतिम फैसला […]
पटना : बिहार में होनेवाले उपचुनाव को लेकर हिंदुस्तान अवाम मोरचा हम कोर कमिटी की आज अहम बैठकबुलायीगयी. बैठक में जहानाबाद सीट की उम्मीदवारी को लेकर बिहार के पूर्व सीएम एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को अधिकृत किया गया है. जिसके बाद जहानाबाद की उम्मीदवारी को लेकर जीतन राम मांझी अंतिम फैसला लेंगे.
गौर हो कि राज्य में अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के साथ जहानाबाद और भभुआ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव 11 मार्च को होना है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया किजहानाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए हम के प्रत्याशी का चयन किया जीतन राम मांझी करेंगे. इससे पहले हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राममांझीने दावा किया था कि चाहे कुछ हो जाए उनकी पार्टी हर हाल में जहानाबाद सीट के लिए 11 मार्च को होने वाले उपचुनाव लड़ेगी. इसके लिए अगरभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी बात करनी पड़े तो करेंगे. उन्होंने कहा था कि पार्टी को मजबूती देना उनकी पहली प्राथमिकता है. यदि उनकी पार्टी कमजोर होगी तोएनडीए भी कमजोर होगा.