Advertisement
बिहार : लालच की भेंट चढ़ गयीं दो निर्दोष, दहेज के लिए दो नवविवाहिताओं की हत्या
शर्मनाक. बिहटा और मसौढ़ी में लालच की भेंट चढ़ गयीं दो निर्दोष बिहटा : थाना क्षेत्र के कुंजवा गांव में मंगलवार की रात दहेज के लिए ससुराल वालों ने नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या कर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया गया. नवविवाहिता की पहचान थाना क्षेत्र के कुंजवा निवासी रामविसुन साव […]
शर्मनाक. बिहटा और मसौढ़ी में लालच की भेंट चढ़ गयीं दो निर्दोष
बिहटा : थाना क्षेत्र के कुंजवा गांव में मंगलवार की रात दहेज के लिए ससुराल वालों ने नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या कर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया गया. नवविवाहिता की पहचान थाना क्षेत्र के कुंजवा निवासी रामविसुन साव के पुत्र सह मर्चेंट नेवी के कर्मी सुजीत कुमार की पत्नी मधु कुमारी उर्फ सुरभि (24)के रूप में की जा रही है.
इधर, हत्या से गुस्साये लोगों ने बिहटा थाना चौक पर मुख्य पथ को बुधवार की सुबह नौ बजे जाम कर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधि ने लोगों को समझा कर शांत कराया. इसके बाद करीब दस बजे लोगों ने जाम हटाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, दानापुर भेजा.
इस संबंध में नवविवाहिता के पिता बिहटा टोला निवासी बबन प्रसाद ने बताया कि पुत्री मधु उर्फ सुरभि की शादी बिहटा थाना क्षेत्र के कुंजवा निवासी रामकिसुन साव के पुत्र सुजीत कुमार दस माह पूर्व की थी. सुजीत के परिवार वालों को उपहार स्वरूप तीन लाख रुपये , सोना, फर्नीचर, सामान, बर्तन, कपड़े दिये थे. शादी के एक माह बाद से ही मधु के पति, सास, ससुर, देवर, ननद आदि मिल कर दहेज में और सात लाख रुपये के लिए दबाव बनाने लगे. मधु के द्वारा ऐसा नहीं करने पर उक्त लोगों द्वारा लगातार मारपीट कर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा.
इसकी सूचना मधु ने उन्हें मोबाइल से दी थी. सूचना पर मधु के ससुराल वालों को समझा करपैसे के इंतजाम करने का आश्वासन दिया था. इसी बीच बीती रात्रि को ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि आपकी बेटी की हत्या कर दी गयी है.
ससुराल वाले शव को उठा कर ठिकाने लगाने जा रहे हैं. अानन-फानन में बिहटा थाना पहुंच घटना की जानकारी देते हुए पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचा , लेकिन मधु घर से गायब थी.
ससुराल वाले घर छोड़ फरार थे. उन्होंने बताया कि पुलिस सारी रात सोन नदी से लेकर बधार में शव को खोजती रही. बुधवार की सुबह गांव के बधार में स्थित सरसों के खेत से मधु का शव बरामद किया गया. मधु का शव थाना में पंहुचते ही मायके वालों में कोहराम मच गया. मृतका कि माता- पिता सहित तीनों बहनें सरिता, बबिता और जूली का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया. सूचना से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बिहटा चौक पर पहुंच सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. थानाप्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं.
गौरीचक : दो लाख नहीं दिए तो ले ली जान
मसौढ़ी. गौरीचक के भेड़गावांचक में दो लाख की खातिर नवविवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है .बताया जाता है कि घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले फरार हो गये हैं.
इस संबंध में मृतका मालो देवी के परिजनों ने गौरीचक थाना में उसके पति राहुल कुमार समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.मृतका के मामा विजेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी भगनी की शादी बीते साल नौ मई को भेड़गावांचक निवासी अशोक राम के पुत्र राहुल कुमार के साथ हुई थी.शादी के समय उपहारस्वरूप कई सामान भी दिये गये.
शादी के कुछ दिन बाद से ही उससे दो लाख रुपये लाने की मांग की जाने लगी. इसे लेकर उसके साथ ससुराल वालों द्वारा कई बार मारपीट भी की गयी. उसके द्वारा समय-समय पर इसकी सूचना दी जाती थी. इसे लेकर हमलोगों ने सामाजिक स्तर पर कई बार बातचीत कर समाधान का प्रयास किया, लेकिन कोई बात नही बन पायी.
अंततः 13 फरवरी को उसके ससुराल से फोन आया कि मालो बेहोश होकर गिर पड़ी , जिससे उसकी मौत हो गयी और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया . सूचना के बाद जब हमलोग उसके ससुराल पहुंचे, तो घर में ताला लटक रहा था और सभी फरार थे. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement