बिहार : ‘सजायाफ्ता को राजद ने दिया टिकट बंटवारे का अधिकार’ : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि जिस दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष सजायाफ्ता होकर जेल में अपनी सजा काट रहा हो, उस दल ने उपचुनाव में टिकट बंटवारे का अधिकार उन्हें दिया है. ये उन नेताओं के लिए शर्मनाक है, जो पब्लिक फॉर्म पर आकर जनहित की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 6:10 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि जिस दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष सजायाफ्ता होकर जेल में अपनी सजा काट रहा हो, उस दल ने उपचुनाव में टिकट बंटवारे का अधिकार उन्हें दिया है. ये उन नेताओं के लिए शर्मनाक है, जो पब्लिक फॉर्म पर आकर जनहित की बात करते हैं. ये शिवानंद तिवारी, जगदानंद सिंह, डॉ रामचन्द्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसे नेताओं के लिए शर्म की बात है. अब ये नेता पब्लिक फॉर्म पर
वैचारिक भाषण न दें, नहीं तो पब्लिक सब जानती है, विद्रोह हो जायेगा. उन्होंने कहा कि हर दाग अच्छे लगने लगे हैं, चाहे वो दाग शहाबुद्दीन के रूप में हो या फिर राजवल्लभ यादव के रूप में. सभी उनको अच्छे और सच्चे लगने लगे हैं. अब तो जो जदयू से निकाले भी गये हैं, उनको भी वो अपने यहां रखने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version