CM नीतीश कुमार आज बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर का करेंगे उद्घाटन, 25 को जायेंगे रांची
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर जिले के कहलगांव में बटेश्वरस्थान गंगा पंप नहर योजना का गुरुवार की सुबह 11:50 बजे उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे सीतामढ़ी जिले में रातो नदी के दोनों किनारों पर बांध निर्माण, भारत-नेपाल सीमा पर लखनदेईनदी की नयी धारा का लिंक चैनल निर्माण व सोरन नदी तक पुनर्स्थापन और पानी […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर जिले के कहलगांव में बटेश्वरस्थान गंगा पंप नहर योजना का गुरुवार की सुबह 11:50 बजे उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे सीतामढ़ी जिले में रातो नदी के दोनों किनारों पर बांध निर्माण, भारत-नेपाल सीमा पर लखनदेईनदी की नयी धारा का लिंक चैनल निर्माण व सोरन नदी तक पुनर्स्थापन और पानी निकासी के लिए मनुषमारा स्पील चैनल के नवीकरण का कार्यारंभ करेंगे.
मालूम हो कि 19 सितंबर, 2017 को उद्घाटन के एक दिन पहले ट्रायल के दौरान इस परियोजना की मुख्य नहर टूट जाने से इसका उद्घाटन टल गया था. बाद में एनटीपीसी ने अपनी चूक मानते हुए अपने खर्च पर इस काम को पूरा कर परियोजना को उद्घाटन के लिए तैयार कर लिया है. शनिवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में इस नहर में अंतिम छोर तक पानी छोड़कर ट्रायल लिया गया, जिसके बाद उद्घाटन कार्यक्रम को मंजूरी दी गयी.
सीतामढ़ी में सिंचाई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
कहलगांव के बाद दोपहर बाद करीब तीन बजे सीतामढ़ी जिले की तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का कार्यारंभ भी होगा, जिनमें लखनदेई नदी की पुरानी धारा का पुनर्स्थापन, मनुषमारा जल निस्सरण योजना और रातुल नदी के निशा रोड पर तटबंध निर्माण शामिल हैं.
19.90 करोड़ से लखनदेई नदी का पुनर्स्थापन कार्य पूरा होने पर चार प्रखंड सोनवर्षा, सीतामढ़ी, बथनाहा व रून्नीसैदपुर के लोग लाभान्वित होंगे. 14.25 करोड़ की मनुषमारा जल निस्सरण योजना का फायदा बेलसंड व रून्नीसैदपुर के लोगों को मिलेगा. रातुल नदी पर 110 करोड़ से 32 किमी लंबा तटबंध बनने से सुरसंड, चौरोत व पुपरी प्रखंड के लोगों को राहत मिलेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 को जायेंगे रांची
रांची : 25 फरवरी को रांची के विधानसभा मैदान में जदयू का राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा. सम्मेलन को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे. राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने में पार्टी नेता और कार्यकर्ता जुटे हैं.