बिहार उपचुनाव : तेजस्वी यादव ने की उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, भभुआ सीट कांग्रेस को
पटना : बिहार में होने वाले आगामी लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस एलान के बाद अब पूरी तरह साफ हो गया है कि भभुआ सीट से कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. गुरुवार मीडिया से बातचीत […]
पटना : बिहार में होने वाले आगामी लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस एलान के बाद अब पूरी तरह साफ हो गया है कि भभुआ सीट से कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. गुरुवार मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि अररिया लोकसभा सीट से सरफराज आलम महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. वहीं तेजस्वी ने जानकारी दी कि जहानाबाद विधानसभा सीट से कुमार कृष्ण सुदय यादव राजद के उम्मीदवार होंगे. तेजस्वी यादव ने मीडिया ने कहा कि भभुआ सीट से कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. गौरतलब हो कि अभी तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है.
तेजस्वी यादव और कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर इसका एलान किया. बिहार में एक लोकसभा और दो विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 11 मार्च को वोटिंग होगी. उपचुनाव की काउंटिंग 14 मार्च को होगी. जदयू ने उपचुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इससे पूर्व भी दोनों पार्टियों के नेता के बीच बुधवार शाम बैठक के बाद इस मुद्दे पर सहमति बनी थी. नेता विपक्ष तेजस्वी यादव अपने दौरे से लौटने के बाद बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी से मिले थे और कयास लगाया जा रहा था कि मामला सलटा लिया जायेगा. हुआ भी वहीं दोनों नेताओं ने आपसी बातचीत से सीट बंटवारे के मसले को सुलझा लिया.
निश्चित रूप से इस घोषणा के बाद दोनों दलों के नेता राहत की सांस ले रहे होंगे, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने सीटों पर समझौता ना होने पर तीनों सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा की थी. हालांकि माना जा रहा हैं कि राजद अध्यक्ष लालू यादव के इशारे के बाद ये सहमति बनी. फिलहाल लालू कांग्रेस पार्टी के साथ किसी तरह का अनावश्यक विवाद नहीं चाहते. माना जा रहा हैं कि लोकसभा चुनाव में भी अगले साल लालू सीटों पर पूर्व की तरह कड़ा रुख अख्तियार नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें-
लालू के जेल जाने से सियासी फ्रंट पर कमजोर पड़ी राजद, शरद के इस बयान ने भी दिया संकेत, पढ़ें