बिहार उपचुनाव : भभुआ सीट कांग्रेस की झोली में, जहानाबाद से सुदय, अररिया से सरफराज होंगे राजद प्रत्याशी
पटना : बिहार में लोकसभा की अररिया व विधानसभा की जहानाबाद व भभुआ सीटों पर उपचुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपने पत्ते खोल दिये हैं. राजद ने अररिया लोकसभा सीट से स्व तस्लीमुद्दीन के पुत्र मो सरफराज आलम, जबकि जहानाबाद से स्व. मुंद्रिका सिंह यादव के पुत्र कुमार कृष्ण मोहन सुदय यादव को उम्मीदवार घोषित […]
पटना : बिहार में लोकसभा की अररिया व विधानसभा की जहानाबाद व भभुआ सीटों पर उपचुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपने पत्ते खोल दिये हैं. राजद ने अररिया लोकसभा सीट से स्व तस्लीमुद्दीन के पुत्र मो सरफराज आलम, जबकि जहानाबाद से स्व. मुंद्रिका सिंह यादव के पुत्र कुमार कृष्ण मोहन सुदय यादव को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं भभुआ विधानसभा सीट कांग्रेस को दी है.
गुरुवार को संयुक्त प्रेस काॅन्फ्रेंस में राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने इसकी घोषणा की. इस मौके पर प्रदेश राजद अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, राजद प्रवक्ता शक्ति यादव, कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री मदन मोहन झा एवं अजय चौधरी भी मौजूद थे.
भाजपा ने पहले ही स्वीकार ली हार
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा ने अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं कर चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर ली है. एनडीए में सीट बंटवारे के विवाद के चलते फैसला नहीं हो पा रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व राजद में कभी भी सीट को लेकर ऊहापोह की स्थिति नहीं थी. यात्रा से लौटते ही हमने स्वाभाविक रूप से बातचीत कर सीटों का बंटवार कर मजबूत उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.
जदयू विधायकों में गहरी नाराजगी
तेजस्वी ने कहा कि समय पूर्व चुनाव कराने की संभावना व उपचुनाव में भागीदारी नहीं करने के फैसले के चलते जदयू खेमे के विधायकों में गहरी नाराजगी है. यह नाराजगी जल्द खुल कर सामने आयेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की गोद में बैठ कर उन्होंने राजनीतिक आत्महत्या कर ली है. मोहन भागवत के बयान का समर्थन करना पड़ रहा है. बिहार में रहते सैनिकों के शहादत समारोह में भाग नहीं ले पा रहे. भाजपा पर तीर छोड़ते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार को छलने का काम कर रही है.
जदयू बताये, क्यों पतली गली से निकल गये : कौकब
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने जदयू से सवाल करते हुए कहा कि चुनाव से पहले ही पतली गली से क्यों निकल गये? उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी के नेतृत्व में हमारा गठबंधन उपचुनाव और आने वाले समय में सशक्त उपस्थिति दर्ज करायेगा.